पौड़ी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के अपने ब्लॉक जयहरीखाल के बंदूण गांव में निर्माणाधीन वड्डा-ग्वीलाणी-ताडकेश्वर मोटर मार्ग निर्माण का विरोध कर रहे 9 ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया. ग्रामीण सड़क निर्माण के बाद पेयजल स्रोत को खतरा बता रहे थे. जिसके चलते वह लंबे समय से निर्माण कार्य में बाधा डालने का काम कर रहे थे. वहीं, प्रशासन की ओर से पूर्व में ग्रामीणों से बात कर मामले को सुलझा लिया गया था लेकिन, कुछ और महिलाएं जब निर्माण कार्य रुकवाने पहुंची तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
बता दें कि, पौड़ी के जयहरीखाल ब्लॉक में ताडकेश्वर को जाने वाले मोटर मार्ग का बंदूण गांव के ग्रामीण लंबे समय से विरोध कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि इस सड़क निर्माण के बाद उनका प्राकृतिक पेयजल स्रोत क्षतिग्रस्त हो जाएगा. जिससे उनकी खेती और पालतू जानवरों को पीने का पानी भी मुहैया नहीं हो पाएगा. जिसके बाद उप जिलाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों और कार्यदायी संस्था के बीच बात भी हुई थी. जिसपर ग्रामीणों की कुछ मांगों पर सहमति बनी और सड़क कटान कार्य शुरू कर दिया गया.
पढ़ें- 13 दिसंबर को होगा ABVP का 21वां प्रांत अधिवेशन, पौड़ी में जारी किया पोस्टर
इसके बाद भी कुछ ग्रामीण महिलाओं ने फिर से निर्माण कार्य को रोक दिया. कार्यदायी संस्था की ओर से महिलाओं को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन, महिलाएं नहीं मानीं. जिसके बाद एसडीएम संदीप कुमार की ओर से पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 8 महिलाओं सहित नौ ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण सतपुली तहसील पहुंचे और विरोध जताया. उनका आरोप है कि प्रशासन की ओर से एकतरफा कार्रवाई की गई है.