ETV Bharat / state

उत्तरकाशी टनल हादसा: बीजेपी की कांग्रेस को सलाह, ऐसे समय पर राजनीति न करे विपक्ष - उत्तरकाशी लेटेस्ट न्यूज

Uttarkashi tunnel collapse rescue operation उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एक तरफ जहां युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है तो वहीं राजनीति पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में लगी हुई हैं. कांग्रेस ने रेस्क्यू ऑपरेशन की देरी पर सवाल खड़े किए हैं, जिस पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवाब दिया है.

uttarkashi-tunnel-accident-rescue
uttarkashi-tunnel-accident-rescue
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 21, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 1:51 PM IST

उत्तरकाशी टनल हादसे पर बीजेपी ने कांग्रेस को सलाह.

श्रीनगर: उत्तरकाशी टनल हादसे को लेकर सिसायी पारा भी चढ़ा हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन में हो रही देरी को लेकर जहां कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो रखी है तो वहीं बीजेपी के नेता कांग्रेस को ऐसे समय पर राजनीति नहीं करने की सलाह दे रहे हैं. उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए बीते 10 दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभीतक उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली है, जिसके कारण कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

दरअसल, उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने रेस्क्यू ऑपरेशन में हो रही देरी पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि सरकार को टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों को बचाने के लिए शुरू से ही तेजी से काम करना चाहिए था, लेकिन सरकार ने इस हादसे को शुरू में बहुत हल्के में लिया. उसका नतीजा है कि आज 10 दिन के बाद भी मजदूरों का टनल से रेस्क्यू नहीं हो पाया है.
पढ़ें- उत्तरकाशी टनल हादसे पर कांग्रेस बोली- PWD मंत्री भजन-कीर्तन और चुनावी यात्रा में लगे हैं, प्रभारी मंत्री सो रहे

पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी का कहा है कि जिन एक्सपर्ट को सरकार ने 9 दिन के बाद बुलाया, यदि शुरुआत में ही उनकी मदद ली जाती तो तीन दिन में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाता, लेकिन न जाने सरकार किस बात का इंतजार करती रही. कांग्रेस का मानना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में सरकार ने शुरू में तेजी नहीं दिखायी.

वहीं कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी जवाब आया है. उन्होंने कांग्रेस को ऐसे समय पर राजनीति नहीं करने की सलाह दी है. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि सरकार और प्रशासन अपनी पूरी ताकत के साथ के 41 मजदूरों को बचाने में लगे हुए हैं.

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तरकाशी की जिस टनल में 41 मजदूर फंसे हुए, वहां के हालत थोड़े जटिल हैं, अगर आसान होते तो केंद्र से लेकर विदेश से एक्सपर्ट टीम को नहीं बुलाना पड़ता. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 41 मजदूरों को टनल से सुरक्षित निकाले का प्रयास कर रही हैं, जिसका अच्छा परिणाम एक दो दिन में दिखाई देगा. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम एक-एक मिनट की मॉनिटरिंग कर रही हैं.
पढ़ें- सिलक्यारा टनल के अंदर हैवी ऑगर मशीन से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, सुरंग में ऐसे पहुंचाया कैमरा, जानिए हर अपडेट

बता दें कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा में दीपावाली यानी 12 नवंबर की सुबह करीब चार किमी लंबी निर्माणधीन टनल के बीच में मलबा गिर गया था, जिस कारण टनल के एक छोरे पर 41 मजदूर फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए 12 नवंबर से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 10वें दिन यानी 21 नवंबर को टनल में फंसे मजदूरों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं.

उत्तरकाशी टनल हादसे पर बीजेपी ने कांग्रेस को सलाह.

श्रीनगर: उत्तरकाशी टनल हादसे को लेकर सिसायी पारा भी चढ़ा हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन में हो रही देरी को लेकर जहां कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो रखी है तो वहीं बीजेपी के नेता कांग्रेस को ऐसे समय पर राजनीति नहीं करने की सलाह दे रहे हैं. उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए बीते 10 दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभीतक उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली है, जिसके कारण कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

दरअसल, उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने रेस्क्यू ऑपरेशन में हो रही देरी पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि सरकार को टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों को बचाने के लिए शुरू से ही तेजी से काम करना चाहिए था, लेकिन सरकार ने इस हादसे को शुरू में बहुत हल्के में लिया. उसका नतीजा है कि आज 10 दिन के बाद भी मजदूरों का टनल से रेस्क्यू नहीं हो पाया है.
पढ़ें- उत्तरकाशी टनल हादसे पर कांग्रेस बोली- PWD मंत्री भजन-कीर्तन और चुनावी यात्रा में लगे हैं, प्रभारी मंत्री सो रहे

पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी का कहा है कि जिन एक्सपर्ट को सरकार ने 9 दिन के बाद बुलाया, यदि शुरुआत में ही उनकी मदद ली जाती तो तीन दिन में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाता, लेकिन न जाने सरकार किस बात का इंतजार करती रही. कांग्रेस का मानना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में सरकार ने शुरू में तेजी नहीं दिखायी.

वहीं कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी जवाब आया है. उन्होंने कांग्रेस को ऐसे समय पर राजनीति नहीं करने की सलाह दी है. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि सरकार और प्रशासन अपनी पूरी ताकत के साथ के 41 मजदूरों को बचाने में लगे हुए हैं.

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तरकाशी की जिस टनल में 41 मजदूर फंसे हुए, वहां के हालत थोड़े जटिल हैं, अगर आसान होते तो केंद्र से लेकर विदेश से एक्सपर्ट टीम को नहीं बुलाना पड़ता. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 41 मजदूरों को टनल से सुरक्षित निकाले का प्रयास कर रही हैं, जिसका अच्छा परिणाम एक दो दिन में दिखाई देगा. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम एक-एक मिनट की मॉनिटरिंग कर रही हैं.
पढ़ें- सिलक्यारा टनल के अंदर हैवी ऑगर मशीन से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, सुरंग में ऐसे पहुंचाया कैमरा, जानिए हर अपडेट

बता दें कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा में दीपावाली यानी 12 नवंबर की सुबह करीब चार किमी लंबी निर्माणधीन टनल के बीच में मलबा गिर गया था, जिस कारण टनल के एक छोरे पर 41 मजदूर फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए 12 नवंबर से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 10वें दिन यानी 21 नवंबर को टनल में फंसे मजदूरों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं.

Last Updated : Dec 16, 2023, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.