नाहन: हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा के साथ लगते कुल्हाल के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में जा गिरी. इस दौरान चार लोगों की मौत की खबर है. घटना में 2 अन्य ने कूदकर अपनी जान बचा ली. पुलिस ने तीन शवों को बरामद कर लिया है जबकि एक की तलाश जारी है.
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब होते हुए एक टाटा टीएगो कार उत्तराखंड की तरफ जा रही थी. सामने से तेज रफ्तार ट्रक से बचने के लिए कार चालक ने गाड़ी को सड़क से बाहर की तरफ निकाला, लेकिन कार चालक संतुलन खो बैठा. इसके कारण कार शक्ति नहर में जा गिरी. कार चालक ने कूद कर अपनी जान बचा ली, जबकि एक अन्य को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया. सभी लोग बीमार बुजुर्ग महिला को लेकर चंडीगढ़ से वापस उत्तराखंड लौट रहे थे.
पुलिस के मुताबिक कार सवार सभी लोग कोटद्वार उत्तराखंड के रहने वाले थे. दर्शनी देवी, मतिराम (पति, पत्नी) सहित विमलेश और हरिचंद दोनों सगे भाई कार के अंदर ही फंस गए. संजय व गणेश चंद अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.