श्रीनगर: प्रदेश की एक मात्र एनआईटी का शिक्षा सत्र 1 अगस्त से शुरू हो जाएगा. कोविड काल मे शुरू हो रहे इस सत्र को ऑनलाइन ही संचालित किया जा रहा है. ओल्ड सेमेस्टर के नाम से चलते वाला यह सत्र दिसंबर माह तक चलेगा. वहीं, एनआईटी ने अपने नए सत्र में 150 सीटों को बढ़ाकर 180 कर दिया है.
कोविड काल से पहले एनआईटी उतराखंड के छात्रों की पढ़ाई जयपुर से संचालित की जा रही थी. लेकिन जैसे ही एनआईटी की स्थायी कैंपस के निर्माण के शुरू होने के बाद श्रीनगर में अस्थाई कैंपस में कक्षाएं संचालित होने लगी थी. लेकिन कोविड के चलते कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाने लगी.वहीं दूसरी तरफ एनआईटी के स्थायी परिसर के निर्माण शुरू होने के बाद एनआईटी के सीनेट ने एनआईटी की बीटेक की सीटें 180 कर दी हैं.
पढ़ें-ट्रेन से आ रहे हरिद्वार तो तैयार रखें RT-PCR, वर्ना बढ़ जाएंगी मुश्किलें
जिन्हें कैंपस निर्माण के बाद 300 कर दिया जाएगा. एनआईटी उतराखंड के कुलसचिव पीएम काला ने बताया कि एनआईटी के नए सत्र में सीटों को बढ़ाकर 180 किया गया है. जिसके बाद में 300 किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नया सत्र अगस्त माह से शुरू हो रहा हैं, जिसे दिसम्बर तक चलना है.