श्रीनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल प्रांत का 22 वां प्रांत अधिवेशन श्रीनगर गढ़वाल में शुरू हो गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन अभिनेता अविनाश ध्यानी ने किया और अधिवेशन तीन दिन तक चलेगा. इस दौरान अविनाश ध्यानी ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ऐसा संगठन है जो वास्तव में शिक्षा सामाजिक सांस्कृतिक कार्य में अपना अमूल्य रूप से सहयोग करता है. देश के प्रति एक सच्ची भावना का दृश्य मुझे वहीं दिखाई देता है.
कार्यक्रम में ध्वजारोहण प्रांत अध्यक्ष कौशल कुमार ने किया. कार्यक्रम के नए रूप से निर्वाचित अधिकारियों डॉ. रमाकांत श्रीवास्तव द्वारा प्रतिवेदन एवं प्रांत अध्यक्ष का प्रतिवेदन किया गया. जिसमें प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर ममता सिंह और प्रांत मंत्री काजल थापा को बनाया गया. नवनियुक्त प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर ममता सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक ऐसा संगठन है जो कार्यकर्ताओं में राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए समर्पित भाव से कार्य करना सिखाता है.
पढ़ें- Uttarakhand Elections 2022: 14 फरवरी को वोटिंग, 10 मार्च को नतीजे, आचार संहिता लागू
उन्होंने कहा कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कोविड काल मे सबसे ज्यादा समाज सेवा और लोगों की मदद की. उन्होंने घर-घर जाकर लोगों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाई. प्रदेश भर से अधिवेशन में एबीवीपी के 400 से अधिक कार्यकर्ता श्रीनगर पहुंचे हैं.