श्रीनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को श्रीनगर गढ़वाल में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने महबूबा मुफ्ती पुतला फूंककर उनके खिलाफ नारेबाजी भी की.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती करीब एक साल से नजर बंद थी. हाल ही में उन्हें रिहा किया गया था. रिहा होते ही उन्होंने बयान दिया था कि जम्मू-कश्मीर का अलग राष्ट्र ध्वज होना चाहिए. मुफ्ती के इस बयान का देश भर में विरोध हो रहा है.
पढ़ें- तेज रफ्तार बस ने दो बच्चों को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गढ़वाल विश्वविघालय के प्रमुख संदीप राणा ने कहा कि मुफ्ती का ये बयान निंदनीय है. जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न अंग है. इस तरह के बयान बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.