श्रीनगरः हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र जुगरान आज श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान आप के कार्यकताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री गजेंद्र चौहान और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया. वहीं, जुगरान जनता की सेवा को आम आदमी पार्टी का मिशन बताया.
आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री गजेंद्र चौहान ने कहा कि जल्द आप श्रीनगर विधानसभा के सभी बूथों में भ्रष्टाचार के 4 साल का कार्यक्रम करेगी. जिसमें पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार के कार्यों को गिनाएगी. साथ ही प्रदेश सरकार के चार साल के कार्यों को भी जनता के बीच रखेगी.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव में कर्नल कोठियाल पर दांव खेल सकती है AAP, बना सकती है सीएम कैंडिडेट
वहीं, रविंद्र जुगरान ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार के इन चार सालों में मात्र भ्रष्टाचार हुआ है. प्रदेश विकास की दौड़ में हर दिन पीछे होता जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश को कर्ज के तले दबा दिया है. आज प्रदेश की प्रसूता बिना इलाज के मरने को मजबूर है. पहाड़ की बहुओं को पहाड़ में इलाज नहीं मिल रहा, उन्हें इलाज के लिए देहरादून-हल्द्वानी जाना पड़ता है. ऐसे में उनकी सरकार पहले मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करेगी.
ये भी पढ़ेंः सल्ट उपचुनाव में बीजेपी खेलेगी सिम्पैथी कार्ड! जानिए क्या है वजह
जुगरान ने बीजेपी सरकार में उच्च शिक्षा में भ्रष्टाचार हो रहा है. राज्य और केंद्रीय विवि में कुलपतियों की नियुक्तियां नियम विरुद्ध की गई है. बीजेपी की करनी और कथनी में अंतर है. कहने को तो डबल इंजन की सरकार है, लेकिन विकास सिफर है. जनता परेशान है. वे भी दिल्ली के केजरीवाल मॉडल के कारण आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. आम आदमी पार्टी जनता की पार्टी है.