ETV Bharat / state

गजेंद्र चौहान ने किया दावा, आप ने उन्हें टिकट देने का किया वादा, कांग्रेस-बीजेपी पर भी साधा निशाना - uttarakhand news

आम आदमी पार्टी ने इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. श्रीनगर से आप जिलाध्यक्ष गजेंद्र चौहान ने बीजेपी और कांग्रेस को आडे़ हाथों लिया. साथ ही आप के टिकट पर श्रीनगर से चुनाव लड़ने का भी दावा किया है.

आप जिलाध्यक्ष गजेंद्र चौहान
आप जिलाध्यक्ष गजेंद्र चौहान
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 7:32 AM IST

Updated : Dec 27, 2021, 8:15 AM IST

श्रीनगर: आप (Aam Aadmi Party Uttarakhand) के पौड़ी जिलाध्यक्ष गजेंद्र चौहान ने पत्रकार वार्ता कर भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस ने जनता को खूब लूट लिया है. अब तीसरे विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी जनता के बीच पहुंच रही है. लगातार लोगों से भी आप पार्टी के लिए सुझाव मिल रहे हैं.

कांग्रेस-बीजेपी पर साधा निशाना.

उन्होंने कहा कि आप जनता के बीच पहुंचकर हिंदुत्व व राष्ट्रवाद के मुद्दों से हटकर स्थानीय व मूलभूत जरूरतों की बात कर रही है. जिसके कारण लोगों का भरोसा आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ रहा है. आम आदमी पार्टी की ओर से वह श्रीनगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें श्रीनगर विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात कहीं है. जिसको देखते हुए वे अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

पढ़ें: भाजपा-कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को दिया टास्क, जनता से फीडबैक लेने में जुटे

गजेंद्र चौहान ने कहा कि जब भी वह क्षेत्र भ्रमण पर जाते है तो हर कोई उनसे कहता हैं कि भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया है. आज भी कई गांव सड़क सुविधा से वंचित है. पानी की किल्लत 20 सालों से जस की तस है, लगातार गांवों में पलायन बढ़ रहा है. गांवों में सड़क ने होंने से मरीजों को चारपाई के सहारे सड़क तक ले जाने को ग्रामीण मजबूर है.

श्रीनगर: आप (Aam Aadmi Party Uttarakhand) के पौड़ी जिलाध्यक्ष गजेंद्र चौहान ने पत्रकार वार्ता कर भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस ने जनता को खूब लूट लिया है. अब तीसरे विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी जनता के बीच पहुंच रही है. लगातार लोगों से भी आप पार्टी के लिए सुझाव मिल रहे हैं.

कांग्रेस-बीजेपी पर साधा निशाना.

उन्होंने कहा कि आप जनता के बीच पहुंचकर हिंदुत्व व राष्ट्रवाद के मुद्दों से हटकर स्थानीय व मूलभूत जरूरतों की बात कर रही है. जिसके कारण लोगों का भरोसा आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ रहा है. आम आदमी पार्टी की ओर से वह श्रीनगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें श्रीनगर विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात कहीं है. जिसको देखते हुए वे अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

पढ़ें: भाजपा-कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को दिया टास्क, जनता से फीडबैक लेने में जुटे

गजेंद्र चौहान ने कहा कि जब भी वह क्षेत्र भ्रमण पर जाते है तो हर कोई उनसे कहता हैं कि भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया है. आज भी कई गांव सड़क सुविधा से वंचित है. पानी की किल्लत 20 सालों से जस की तस है, लगातार गांवों में पलायन बढ़ रहा है. गांवों में सड़क ने होंने से मरीजों को चारपाई के सहारे सड़क तक ले जाने को ग्रामीण मजबूर है.

Last Updated : Dec 27, 2021, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.