श्रीनगर: जीवीके झील से अज्ञात का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वहीं, शव को शिनाख्त के लिए बेस अस्पताल में लाया गया. उसकी पहचान महेंद्र बुटोला (37 वर्षीय) के रूप में हुई है.
24 नवंबर को श्रीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि हनुमान मंदिर श्रीकोट से किसी व्यक्ति ने नदी में छलांग लगाई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. लेकिन कोई पता नहीं चला था. सोमवार देर शाम कीर्तिनगर पुलिस को सूचना मिली कि जीवीके झील में शव मिला है. शव को झील से निकालने के बाद उसकी पहचान महेंद्र बुटोला के रूप में परिजनों द्वारा की गई.
ये भी पढ़ें: पति के दोस्त ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, Video Viral करने की दी धमकी
कीर्तिनगर कोतवाल जवाहर लाल ने बताया कि कुछ दिन पहले युवक ने नदी में छलांग लगाई थी. उसका शव जीवीके झील से बरामद हुआ है. शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.