पौड़ीः श्रीनगर रोड पर रहने वाले एक युवक को शराब की लत ने चोर बना दिया. यह बात पुलिस के हत्थे चढ़े चोर ने बताई. बीते दिनों एक युवक ने नगर में स्थित एक एटीएम को तोड़कर पैसे निकालने का प्रयास किया था, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया. जबकि, युवक की सारी करतूत एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, पौड़ी के श्रीनगर रोड में रहने वाला युवक अजय (20) शराब का इतना आदी हो चुका था कि वह बार-बार अपने परिजनों से पैसे मांग कर शराब पीता था. जिसके बाद परिजनों ने तंग आकर उसे पैसे देना बंद कर दिया, लेकिन आरोपी ने चोरी का रास्ता अपनाना शुरू कर दिया. इसी कड़ी में बीते शनिवार को भी आरोपी ने नशे की हालत में परिजनों से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. जिस पर परिजनों ने पैसे देने से साफ इन्कार कर दिया.
ये भी पढ़ेंः हिरासत में ली गई नाबालिग मां, बच्ची को फेंक दिया था नाले में
जिसके बाद आरोपी घर से निकलकर सीधे एटीएम पहुंचा और पैसे चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा. आरोपी की ये पूरी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. उधर, बैंक की ओर से पुलिस में एटीएम को हुए नुकसान और चोरी की आशंका को लेकर शिकायत पत्र दिया गया. जिस पर पुलिस ने छानबीन शुरू की. जहां पर पता चला कि अजय एटीएम में पैसे चुराने के मंशा से गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि नशे के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत युवाओं को जागरूक किया जा रहा है. आरोपी अजय गोदियाल ने शराब के नशे में एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था. उसके खिलाफ खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है.