पौड़ी: जिला प्रशासन की ओर से साहसिक खेलों व पैराग्लाइडिंग में रुचि रखने वाले युवाओं को प्रशिक्षण के लिए हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया है. पौड़ी के सतपुली क्षेत्र में नवंबर माह में साहसिक खेलों का आयोजन होना है. इसको देखते हुए 6 युवक और 2 युवतियों को पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षण के लिए हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया है ताकि इन खेलों में लोगों की रुचि बढ़ती रहे और इसे एक रोजगार के रूप में भी लिया जा सके.
जिला साहसिक खेल एवं पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देशों के तहत सतपुली से 8 लोगों की एक टीम को पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षण के लिए हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया है. यह सभी युवा हिमाचल से साहसिक खेलों का प्रशिक्षण लेकर वापस लौटेंगे और नवंबर माह में होने वाले साहसिक खेलों में भी अपनी सहभागिता निभाएंगे. साथ ही आने वाले समय में क्षेत्र में होने वाले साहसिक खेलों में भी प्रतिभाग करेंगे.
यह भी पढ़ें-ऋषिकेश में नई गाइडलाइन के साथ राफ्टिंग शुरू, पर्यटकों की जुटी भीड़
प्रशिक्षु अमन शाह ने बताया कि उनकी साहसिक खेलों के प्रति काफी रुचि है और जिला प्रशासन की ओर से उन्हें हिमाचल के लिए रवाना किया गया है. वह इन खेलों के प्रशिक्षण के लिए काफी उत्सुक हैं. जिलाधिकारी के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों के बाद ही युवाओं की साहसिक खेलों में रुचि बढ़ेगी और इसे रोजगार के रूप में भी अपनाया जाएगा.