पौड़ी: नगर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक टॉक शो का आयोजन किया गया. जिसमें जिसमें विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने अपने विचार रखे. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में बेहद जरूरी है कि समाज को जागरुक किया जाए. देश के ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां पर शिक्षा का स्तर काफी निम्न है. इन क्षेत्रों में विभिन्न साधनों के माध्यम से जन जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को बेटियों के महत्व के बारे में जानकारी दी जाए. जिससे लोग खुद समाज में बेटियों को बचाने और बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाए.
उप जिलाधिकारी पौड़ी अंशुल सिंह ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आज एक टॉक शो का आयोजन किया गया. जिसमें कई विद्यालयों से बालिकाओं को बुलाया गया ताकि आज समाज में बेटियों को बचाने और बढ़ाने के लिए उनके विचारों को सुना जाए.
वहीं छात्रा कुसुम ने बताया कि हमारी संस्कृति में बेटों को प्राथमिकता दी जाती है. लेकिन बेटियों को घर के कामों की तरफ ले जाया जाता है. इस संस्कृति को बदलना बहुत जरूरी है. जिस तरह से बेटों को प्राथमिकता दी जा रही है उसी तरह बेटियों को भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए. जब सृष्टि के निर्माता ने मनुष्य को बनाने में भेद नहीं किया तो मनुष्य आज बेटों और बेटियों में भेद क्यों कर रहा है.
ये भी पढ़ें: लक्सर: पंजाब नेशनल बैंक में बड़ा घोटाला, कर्मचारियों पर रुपए निकालने का आरोप
आज समाज में परिवर्तन लाने के लिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी सोच में परिवर्तन लाए और बेटों और बेटियों को समान दर्जा दे.