ETV Bharat / state

कोटद्वार: दो लोगों पर लगा दिव्यांग युवती से दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज - kotdwar Sexual harassment news

कोटद्वार तहसील के एक गांव में एक दिव्यांग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

kotdwar
कोटद्वार
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 3:51 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले के कोटद्वार तहसील के एक गांव में एक दिव्यांग युवती (21) से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना का पता तब चला जब युवती के पेट दर्द की शिकायत पर परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने युवती को आठ महीने की गर्भवती होने की बात परिजनों को बताई. परिजनों की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

राजस्व पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज.

गौर हो कि गुरुवार को बेस अस्पताल कोटद्वार में पीड़िता का मेडिकल कराया गया. वहीं डीएम के आदेश पर मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया है. उपनिरीक्षक अमित नेगी ने बताया कि पीड़िता के पिता की ओर से नौ जुलाई को तहरीर दी गई थी. तहरीर में गांव के दो युवकों पर पीड़िता के साथ दुराचार करने का आरोप लगाया गया था. परिजनों ने बताया कि पीड़िता एक बकरी बाड़े में मजदूरी करती थी. बकरी बाड़े के मालिक के भाई ने पीड़िता को डरा धमकाकर दुष्कर्म किया. वहीं, गांव के ही एक अन्य युवक जो वर्तमान में सेना में कार्यरत है उस पर भी परिजनों ने रेप का आरोप लगाया है.

पढ़ें: सावधान: लॉकडाउन का मत करना उल्लंघन, 59 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं अरेस्ट

उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने बताया कि दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. राजस्व उपनिरीक्षक ने मामले की छानबीन कर दो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, मामले की जांच गहनता से की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर मामला राजस्व पुलिस से सिविल पुलिस को हस्तांतरण कर दिया गया है और पीड़िता बोलने और सुनने में अक्षम है.

कोटद्वार: पौड़ी जिले के कोटद्वार तहसील के एक गांव में एक दिव्यांग युवती (21) से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना का पता तब चला जब युवती के पेट दर्द की शिकायत पर परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने युवती को आठ महीने की गर्भवती होने की बात परिजनों को बताई. परिजनों की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

राजस्व पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज.

गौर हो कि गुरुवार को बेस अस्पताल कोटद्वार में पीड़िता का मेडिकल कराया गया. वहीं डीएम के आदेश पर मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया है. उपनिरीक्षक अमित नेगी ने बताया कि पीड़िता के पिता की ओर से नौ जुलाई को तहरीर दी गई थी. तहरीर में गांव के दो युवकों पर पीड़िता के साथ दुराचार करने का आरोप लगाया गया था. परिजनों ने बताया कि पीड़िता एक बकरी बाड़े में मजदूरी करती थी. बकरी बाड़े के मालिक के भाई ने पीड़िता को डरा धमकाकर दुष्कर्म किया. वहीं, गांव के ही एक अन्य युवक जो वर्तमान में सेना में कार्यरत है उस पर भी परिजनों ने रेप का आरोप लगाया है.

पढ़ें: सावधान: लॉकडाउन का मत करना उल्लंघन, 59 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं अरेस्ट

उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने बताया कि दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. राजस्व उपनिरीक्षक ने मामले की छानबीन कर दो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, मामले की जांच गहनता से की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर मामला राजस्व पुलिस से सिविल पुलिस को हस्तांतरण कर दिया गया है और पीड़िता बोलने और सुनने में अक्षम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.