श्रीनगर: बागवान झूला पुल के समीप रामपुर में एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति का पैर फिसलने से वह खाई में जा गिरा. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से निकाला. बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति हिसराखाल के तल्ला कोट का रहने वाला था.
तल्ला कोट निवासी 40 वर्षीय त्रेपन सिंह का पांव फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरा. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर पुलिस एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची. युवक के शव को खाई से निकाला गया. घटना बागवान पुल के समीप रामपुर की है.
ये भी पढ़ें: दुष्कर्म का आरोपी फौजी पहुंचा कोर्ट, अदालत ने दिया ये आदेश
श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी नरेद्र बिष्ट ने बताया कि एक मानसिक रूप अस्वस्थ व्यक्ति ऊबड़-खाबड़ रास्ते से जा रहा था. जिसकी वजह से उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिरा.