ETV Bharat / state

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कांग्रेसियों के खिलाफ दी तहरीर, परिसर में किया था प्रदर्शन - श्रीनगर मेडिकल कॉलेज समाचार

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में हंगामा करने के आरोप में कांग्रेसियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की तहरीर के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताते चलें कि मेडिकल कॉलेज के चार आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवा से हटा दिया गया था. इसके विरोध में 28 फरवरी को कॉलेज परिसर में कांग्रेसियों ने नारेबाजी की थी.

A complaint lodged against Congressmen
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज समाचार
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 11:24 AM IST

श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने 28 फरवरी को कॉलेज परिसर में नारेबाजी करने वाले कांग्रेसजनों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. प्राचार्य ने प्रदर्शनकारियों पर कॉलेज में शोरगुल मचाने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने और काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है.

यहां बता दें कि पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज के चार आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को सेवा से हटा दिया गया था. इसके विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया था. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने तीन लोगों को नामजद करने के साथ ही 10-12 लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी. उन्होंने कहा कि घटना के दिन वह परीक्षा संबंधी कार्य कर रहे थे. उक्त लोगों ने हल्ला मचाकर इस काम में बाधा डाली.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का 31 मार्च तक 10 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य, जुलाई में मिलेगा नया अध्यक्ष !

प्राचार्य प्रोफेसर सीएम रावत ने ये आरोप भी लगाया कि उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. श्रीनगर के कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जाएगी. इसके लिए सीसीटीवी के फुटेज भी देखे जाएंगे. इस मामले की श्रीकोट पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई मनोज रावत जांच करेंगे.

श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने 28 फरवरी को कॉलेज परिसर में नारेबाजी करने वाले कांग्रेसजनों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. प्राचार्य ने प्रदर्शनकारियों पर कॉलेज में शोरगुल मचाने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने और काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है.

यहां बता दें कि पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज के चार आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को सेवा से हटा दिया गया था. इसके विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया था. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने तीन लोगों को नामजद करने के साथ ही 10-12 लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी. उन्होंने कहा कि घटना के दिन वह परीक्षा संबंधी कार्य कर रहे थे. उक्त लोगों ने हल्ला मचाकर इस काम में बाधा डाली.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का 31 मार्च तक 10 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य, जुलाई में मिलेगा नया अध्यक्ष !

प्राचार्य प्रोफेसर सीएम रावत ने ये आरोप भी लगाया कि उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. श्रीनगर के कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जाएगी. इसके लिए सीसीटीवी के फुटेज भी देखे जाएंगे. इस मामले की श्रीकोट पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई मनोज रावत जांच करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.