ETV Bharat / state

कोटद्वार में जल्द लगेंगे 50 सीसीटीवी कैमरे, स्थापित होगा हाईटेक कंट्रोल रूम - 50 cctv cameras in kotdwar

कोटद्वार शहर में जल्द ही 50 सीसीटीवी कैमरे लगने जा रहे हैं. पुलिस शहरभर में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के सहयोग से हाईटेक कैमरे लगा रही है. इसी के साथ कोटद्वार में हाईटेक कंट्रोल रूम भी तैयार किया जाएगा.

50 cctv cameras in kotdwar
कोटद्वार में जल्द लगेंगे 50 सीसीटीवी कैमरे
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 5:32 PM IST

पौड़ी: योजना रंग लाई तो आने वाले दिनों में कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सकेगा. पुलिस ने शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा चोरों की धरपकड़ के लिए तकनीक का सहारा लिया है. शहर में अब लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस को जल्द ही 50 अतिरिक्त तीसरी आंख मिलने जा रही है. जिनको पुलिस शहर के 26 संवदेनशील स्थानों पर स्थापित करेगी.

पौड़ी जिले के कोटद्वार थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को बढ़ता देख पुलिस ने तकनीक का सहारा लेने का मन बनाया है. गौरतलब है कि कोटद्वार में बीते सप्ताह कौड़िया क्षेत्र में खड़े एक ट्रेक्टर पर दो चोरों ने बड़ी चतुराई से हाथ साफ कर लिया. जब मामले में शिकायत हुई तो पुलिस ने इन चोरों को पकड़ने के लिए करीब 450 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसके बाद चोरों को पकड़ लिया गया. पूछताछ में चोरों ने पुलिस को बताया कि चोरी के लिए उन स्थानों को चयनित किया जाता है जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होते. पुलिस अब इसी कमजोर कड़ी को दूर करने जा रही है.

एसएसपी श्वेता चौबे की मानें तो कोटद्वार क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए अब 50सीसीटीवी कैमरे और स्थापित किए जाएंगे. ये कैमरे नगर निगम के संवेदनशील स्थानों पर लगेंगे. जिससे चोरी की घटनाओं पर नकेल कसी जा सकेगी. साथ ही चोरों को भी आसानी से दबोचा जा सकेगा. पुलिस ने शहर के भीतर फिलहाल 26 संवदेनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है.

पढ़ें-युवाओं को BJP कार्यालय का चौकीदार बनाने के लिए है अग्निपथ योजना, सत्ता में आने पर कांग्रेस करेगी रद्द- गणेश


बीईएल करेगी सहयोग: पुलिस कोटद्वार क्षेत्र में 50 सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है. इसके लिए कोटद्वार स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड सहयोग करने जा रहा है. इसके लिए बीईएल द्वारा शहर में उच्च तकनीक वाले हाई रिजॉल्यूशन कैमरे स्थापित होंगे. साथ ही 3 एएनपीआर यानी ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरे भी लगाए जाएंगे.

हाईटेक कंट्रोल रुम की होगी स्थापना: एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि कोटद्वार में भारत इलेक्टॉनिक लिमिटेड के अफसरों के साथ वार्ता की जा चुकी है. कंपनी द्वारा कोटद्वार शहर में लगाये जाने वाले सीसीटीवी कैमरों को लेकर एक बैठक भी आयोजित हुई. अगस्त माह से कोटद्वार शहर के भीतर इन्हें स्थापित कर दिया जाएगा. इससे पूरे शहर को कवर करने में मदद मिलेगी. सारे सिस्टम की निगरानी के लिए एक हाईटेक कट्रोल रुम भी बनाया जाएगा.

पढ़ें- चमोली: नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बड़ा हादसा, करंट लगने से 15 लोगों की मौत, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश


दिल्ली पुलिस लेती है भारत इलेक्ट्रॉनिक की तकनीक: भारत इलेक्ट्रॉनिक की इसी तकनीक का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस भी लेती है. जिसे अब एसएसपी श्वेता चौबे की पहल से कोटद्वार में भी स्थापित किया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि यह तकनीक मौजूदा समय में सबसे आधुनिकतम है. जिससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा.

पौड़ी: योजना रंग लाई तो आने वाले दिनों में कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सकेगा. पुलिस ने शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा चोरों की धरपकड़ के लिए तकनीक का सहारा लिया है. शहर में अब लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस को जल्द ही 50 अतिरिक्त तीसरी आंख मिलने जा रही है. जिनको पुलिस शहर के 26 संवदेनशील स्थानों पर स्थापित करेगी.

पौड़ी जिले के कोटद्वार थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को बढ़ता देख पुलिस ने तकनीक का सहारा लेने का मन बनाया है. गौरतलब है कि कोटद्वार में बीते सप्ताह कौड़िया क्षेत्र में खड़े एक ट्रेक्टर पर दो चोरों ने बड़ी चतुराई से हाथ साफ कर लिया. जब मामले में शिकायत हुई तो पुलिस ने इन चोरों को पकड़ने के लिए करीब 450 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसके बाद चोरों को पकड़ लिया गया. पूछताछ में चोरों ने पुलिस को बताया कि चोरी के लिए उन स्थानों को चयनित किया जाता है जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होते. पुलिस अब इसी कमजोर कड़ी को दूर करने जा रही है.

एसएसपी श्वेता चौबे की मानें तो कोटद्वार क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए अब 50सीसीटीवी कैमरे और स्थापित किए जाएंगे. ये कैमरे नगर निगम के संवेदनशील स्थानों पर लगेंगे. जिससे चोरी की घटनाओं पर नकेल कसी जा सकेगी. साथ ही चोरों को भी आसानी से दबोचा जा सकेगा. पुलिस ने शहर के भीतर फिलहाल 26 संवदेनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है.

पढ़ें-युवाओं को BJP कार्यालय का चौकीदार बनाने के लिए है अग्निपथ योजना, सत्ता में आने पर कांग्रेस करेगी रद्द- गणेश


बीईएल करेगी सहयोग: पुलिस कोटद्वार क्षेत्र में 50 सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है. इसके लिए कोटद्वार स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड सहयोग करने जा रहा है. इसके लिए बीईएल द्वारा शहर में उच्च तकनीक वाले हाई रिजॉल्यूशन कैमरे स्थापित होंगे. साथ ही 3 एएनपीआर यानी ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरे भी लगाए जाएंगे.

हाईटेक कंट्रोल रुम की होगी स्थापना: एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि कोटद्वार में भारत इलेक्टॉनिक लिमिटेड के अफसरों के साथ वार्ता की जा चुकी है. कंपनी द्वारा कोटद्वार शहर में लगाये जाने वाले सीसीटीवी कैमरों को लेकर एक बैठक भी आयोजित हुई. अगस्त माह से कोटद्वार शहर के भीतर इन्हें स्थापित कर दिया जाएगा. इससे पूरे शहर को कवर करने में मदद मिलेगी. सारे सिस्टम की निगरानी के लिए एक हाईटेक कट्रोल रुम भी बनाया जाएगा.

पढ़ें- चमोली: नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बड़ा हादसा, करंट लगने से 15 लोगों की मौत, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश


दिल्ली पुलिस लेती है भारत इलेक्ट्रॉनिक की तकनीक: भारत इलेक्ट्रॉनिक की इसी तकनीक का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस भी लेती है. जिसे अब एसएसपी श्वेता चौबे की पहल से कोटद्वार में भी स्थापित किया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि यह तकनीक मौजूदा समय में सबसे आधुनिकतम है. जिससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.