श्रीनगर: विभिन्न स्थानों पर जमात कर वापस लौटे 5 लोगों को जिला प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन किया है. कोतवाल एनएस बिष्ट के मुताबिक पांचों लोग टिहरी और बिजनौर के जमात से वापस लौटे थे. लॉकडाउन और कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए पांचों लोगों को 29 मार्च से होम क्वॉरंटाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें: हरदा को टेंशन देने वालों पर गिरी गाज, पार्टी ने किया छह साल के लिए निष्कासित
जिला प्रशासन के मुताबिक सभी लोगों का स्वास्थ्य सामान्य है और ऐहतियातन उन्हें होम क्वॉरंटाइन किया गया है. बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर एहतियातन लॉकडाउन किया गया है.
वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है.