श्रीनगर: प्रदेश में जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. जिसे लेकर चारधाम यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले शहरों में तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में श्रीनगर में चार धाम यात्रा को लेकर पांच पार्किंग स्थल सुनिश्चित कर लिए गये हैं. अमूमन देखने को मिलता है कि श्रीनगर में बेतरतीब खड़े वाहनों के चलते जाम लग जाता है. जिसके कारण पर्यटकों से लेकर स्थानीय लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ा है. जिसे देखते हुए इस बार पहले ही पार्किंग स्थलों को सुनिश्चित कर लिया गया है.
आज पुलिस और जिला प्रशासन की ओर पार्किंग स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. इस दौरान उपजिलाधिकारी रविद्र सिंह ,सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, कोतवाल हरिओम चौहान, तहसीलदार सुनील राज द्वारा विभिन्न जगहों को देखा गया.
इस दौरान सुनिश्चित किया गया कि उद्यान विभाग, पुराने संयुक्त अस्पताल, जीएनटीआई मैदान और श्रीकोट में दो स्थानों को पार्किंग स्थल के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. इस दौरान तमाम वाहन यूनियनों को इन स्थानों पर गाड़िया खड़े करने के आदेश दिए गए हैं.
पढ़ें- आज ही लें जल संरक्षण का संकल्प, कल हो जाएगी बहुत देर
सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल ने बताया कि इस वर्ष श्रीनगर में किसी भी तरह का जाम ना लगे इसके लिए पांच पार्किंग एरिया को चुना गया है. इन जगहों में चारधाम यात्रा के दौरान वाहन खड़े किए जाएंगे.