कोटद्वार: सिडकुल सिगड्डी स्थित केएमसी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रशासन द्वारा की गई कोरोना सैंपलिग में 42 कर्मचारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जबकि, 413 कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, 42 कर्मचारियों की रिपोर्ट एक साथ पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
सिडकुल सिगड्डी स्थित केएमसी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में बीते सप्ताह स्टोर कीपर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा की दृस्टि से स्टोर कीपर के संपर्क में आए हुए 8 कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाई थी. जिसमें सभी पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि प्रशासन ने फैक्ट्री को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया था. प्रशासन ने फैक्ट्री में कार्यरत छह सौ से भी अधिक कर्मचारियों की मंगलवार को कोरोना जांच करवाई थी. जिसमें से 413 कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन 42 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तीन दर्जन से भी अधिक कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन ने पॉजिटिव पाए हुए कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया. पॉजिटिव कर्मचारियों को कोविड-19 केयर सेंटर कौड़िया में भर्ती कर दिया गया.
ये भी पढ़ें : गढ़वाल विवि में एहतियात के साथ चल रहे एग्जाम, पॉजिटिव छात्राओं के लिये विशेष इंतजाम
एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि केएमसी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई. तकरीबन छः सौ से भी अधिक कर्मचारियों की सैंपलिंग की गई, जिसमें 413 कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 42 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें चिन्हित करके कोविड केयर सेंटर कौड़िया में भर्ती किया जा रहा है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव आए हुए कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने में लगा हुआ है. सरकार की होम आइसोलेशन की गाइडलाइन का पूरा अनुपालन करवाया जा रहा है. फिलहाल, फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है.