कोटद्वार: यूपी में आज ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे से 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए मतदान हो रहा है. 1,174 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. इसी बीच खबर है कि बीते आठ दिन से जलीलपुर के ब्लॉक प्रमुख पद के एक प्रत्याशी के 40 मतदाता बीडीसी सदस्यों को लैंसडाउन में नजरबंद किया गया था. ये सदस्य शुक्रवार को लैंसडाउन से सुरक्षा प्रबंधों के बीच बिजनौर के लिए रवाना हो गए, जिन्होंने आज ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया.
बता दें, यूपी में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए आज चल रहे चुनाव की उत्तराखंड की पर्यटन नगरी लैंसडाउन तक गूंज रही. कई प्रत्याशियों ने अपने समर्थक मतदाताओं को खरीद-फरोख्त के भय से कोटद्वार से लेकर लैंसडाउन तक ठहराया था. 40 मतदाता बीडीसी सदस्यों को लैंसडाउन में नजरबंद किया गया था.
पढ़ें- महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस का हल्ला बोल, सीएम आवास कूच करने की तैयारी
इस पूरे मामले पर सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है. होटल में किसी को भी ठहराया जा सकता है, उसका खर्चा चाहे कोई भी उठाए. इससे कोई लेना-देना नहीं होता. जब तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं होती या रहने वाले को किसी प्रकार की दिक्कत परेशानी नही है, तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती.