ETV Bharat / state

BJP कार्यसमिति की बैठक से कैबिनेट मंत्री महाराज समेत 4 MLA रहे गायब, चर्चाओं का बाजार गर्म

पौड़ी में आयोजित बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक में चार विधायकों के शामिल नहीं होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. बैठक में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत ही शामिल हुए. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी, कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी और यमकेश्वर विधायक रेनु बिष्ट बैठक में नहीं पहुंचे.

Pauri District News
पौड़ी जिला समाचार
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 11:41 AM IST

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी में भाजपा की जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई थी. समिति की इस बैठक में शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत समेत पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. हालांकि इस बैठक में चार विधायकों के गायब रहने से चर्चाओं का बाजार गर्म है.

जिला मुख्यालय पौड़ी में भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी. समिति की इस बैठक में शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत समेत पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. लेकिन जिले के छह विधायकों में से केवल दो ने ही इस बैठक में हिस्सा लिया. चार विधायक समिति की बैठक से गायब रहे. समिति की बैठक में हिस्सा नहीं लेने पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बीच कई तरह की चर्चाएं होती रहीं. वहीं शिक्षा मंत्री डॉ. रावत भी इस सवाल से बचते नजर आये.

संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत ने ही हिस्सा लिया. जबकि जिला समिति की बैठक के मेजबान जिला मुख्यालय पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी भी नदारद रहे. वहीं भाजपा के दिग्गज नेता व वरिष्ठ मंत्री सतपाल महाराज समेत कोटद्वार व यमकेश्वर विधायक भी गायब रहे.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एम्स भूमि हस्तांतरण के लिए सीएम धामी को लिखा पत्र

इस मौके पर जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत ने बताया कि कुछ विधायक स्वास्थ्य कारणों व कुछ व्यस्तता के चलते बैठक में नहीं पहुंच पाए. दरअसल भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया गया था. जिसमें पार्टी की अपनी नीतियों को लेकर मंथन किया गया. लेकिन चार विधायकों के मौजूद नहीं होने से दिन भर चर्चाओं का माहौल गरम रहा.

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी में भाजपा की जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई थी. समिति की इस बैठक में शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत समेत पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. हालांकि इस बैठक में चार विधायकों के गायब रहने से चर्चाओं का बाजार गर्म है.

जिला मुख्यालय पौड़ी में भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी. समिति की इस बैठक में शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत समेत पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. लेकिन जिले के छह विधायकों में से केवल दो ने ही इस बैठक में हिस्सा लिया. चार विधायक समिति की बैठक से गायब रहे. समिति की बैठक में हिस्सा नहीं लेने पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बीच कई तरह की चर्चाएं होती रहीं. वहीं शिक्षा मंत्री डॉ. रावत भी इस सवाल से बचते नजर आये.

संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत ने ही हिस्सा लिया. जबकि जिला समिति की बैठक के मेजबान जिला मुख्यालय पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी भी नदारद रहे. वहीं भाजपा के दिग्गज नेता व वरिष्ठ मंत्री सतपाल महाराज समेत कोटद्वार व यमकेश्वर विधायक भी गायब रहे.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एम्स भूमि हस्तांतरण के लिए सीएम धामी को लिखा पत्र

इस मौके पर जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत ने बताया कि कुछ विधायक स्वास्थ्य कारणों व कुछ व्यस्तता के चलते बैठक में नहीं पहुंच पाए. दरअसल भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया गया था. जिसमें पार्टी की अपनी नीतियों को लेकर मंथन किया गया. लेकिन चार विधायकों के मौजूद नहीं होने से दिन भर चर्चाओं का माहौल गरम रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.