पौड़ीः लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग बारीकी से नजर रख रहा है. अभी तक सी विजिल ऐप से आचार संहिता उल्लंघन के 31 मामले दर्ज किए गए हैं. आयोग सभी शिकायतों का निस्तारण कर चुका है. वहीं, पौड़ी विधानसभा में आयोग की तीन टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है.
गौर हो कि आचार सहिंता लागू होते ही सी विजिल ऐप एक्टीवेट हो गया था. इस ऐप के माध्यम से आचार सहिंता का उल्लंघन होने पर सीधे शिकायत कर सकते हैं. इसमें कोई भी आम आदमी ऐप की मदद से फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर निर्वाचन आयोग को भेज सकता है. निर्वाचन आयोग तुरंत कार्रवाई करते हुए लोकेशन ट्रैक कर मौके पर पहुंचेगी. इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. इसमें शिकायत ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसके बरनवाल ने बताया कि 24 घंटे नजर रखने के लिए तीन लोगों की टीम का गठन किया गया है. जो सूचना मिलते ही शिकायत स्थल तक पहुंच रहे हैं. एक विधानसभा में तीन टीमों का गठन किया गया है. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की स्थिति में ये ऐप काफी मददगार साबित हो रही है. अब तक 31 शिकायतें ऐप के माध्यम से मिली हैं. सभी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया है.