ETV Bharat / state

गुलदार के हमले में पौड़ी के 28 वर्षीय युवक की मौत, दहशत में ग्रामीण

पौड़ी के बागी गांव (bagi village) के रहने वाले 28 वर्षीय पृथ्वीचन्द्र (prithvi chand) को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि मुहैया कराने की मांग की है.

Pauri
पौड़ी
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 6:27 PM IST

पौड़ीः जिले के बागी गांव (bagi village) के रहने वाले 28 वर्षीय पृथ्वीचन्द्र (prithvi chand) को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी भेज दिया है. उधर ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि मुहैया कराने की मांग की है.

ग्राम प्रधान दीपचंद (Village head Deepchand) ने बताया कि बागी गांव के रहने वाले 28 वर्षीय पृथ्वीचंद्र गुरुवार दोपहर बकरियां चराने जंगल की तरफ गया था. वहीं अगले दिन शुक्रवार सुबह भी घर न लौटने पर ग्रामीणों ने पृथ्वीचंद की तलाश शुरू की. इस दौरान पृथ्वीचंद्र का शव छैतूड की सरहद पर ब्यासघाट के समीप बरामद हुआ. इसकी सूचना राजस्व पुलिस और वन विभाग को दी गई.

गुलदार हमले में पौड़ी के 28 वर्षीय युवक की मौत

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी: जल्द होगा बंदरबाड़े का निर्माण, 15 कर्मचारियों की होगी तैनाती

फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है. नागदेव रेंज के रेंजर अनिल कुमार भट्ट (Ranger Anil Kumar Bhatt) ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुआवजे के रूप में 50 हजार की धनराशि नकद व 3 लाख 50 हजार की धनराशि उनके खातों में दी जाएगी. गांव में गुलदार की दहशत को कम करने के लिए क्षेत्र में शाम तक पिंजरा लगा दिया जाएगा.

पौड़ीः जिले के बागी गांव (bagi village) के रहने वाले 28 वर्षीय पृथ्वीचन्द्र (prithvi chand) को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी भेज दिया है. उधर ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि मुहैया कराने की मांग की है.

ग्राम प्रधान दीपचंद (Village head Deepchand) ने बताया कि बागी गांव के रहने वाले 28 वर्षीय पृथ्वीचंद्र गुरुवार दोपहर बकरियां चराने जंगल की तरफ गया था. वहीं अगले दिन शुक्रवार सुबह भी घर न लौटने पर ग्रामीणों ने पृथ्वीचंद की तलाश शुरू की. इस दौरान पृथ्वीचंद्र का शव छैतूड की सरहद पर ब्यासघाट के समीप बरामद हुआ. इसकी सूचना राजस्व पुलिस और वन विभाग को दी गई.

गुलदार हमले में पौड़ी के 28 वर्षीय युवक की मौत

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी: जल्द होगा बंदरबाड़े का निर्माण, 15 कर्मचारियों की होगी तैनाती

फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है. नागदेव रेंज के रेंजर अनिल कुमार भट्ट (Ranger Anil Kumar Bhatt) ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुआवजे के रूप में 50 हजार की धनराशि नकद व 3 लाख 50 हजार की धनराशि उनके खातों में दी जाएगी. गांव में गुलदार की दहशत को कम करने के लिए क्षेत्र में शाम तक पिंजरा लगा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.