पौड़ी: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुसार जिला कारागार पौड़ी के 28 कैदियों को पैरोल व विचाराधीन कैदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ा जायेगा.
जानकारी के अनुसार पौड़ी जेल में बंद 28 कैदियों को 6 माह के पैरोल पर रिहा किया जा रहा है. ये सभी कैदी उत्तराखंड के रहने वाले हैं. गुरुवार सुबह इन सभी कैदियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से तैयार किए गए वाहनों में पूरी सुरक्षा के साथ भेजा जाएगा.
जिला कारागार पौड़ी से 28 कैदी 6 माह के लिए कारागार से बाहर रहेंगे. इन कैदियों में सजायाफ्ता व विचाराधीन कैदी शामिल हैं. कैदियो को जेल से बाहर भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कारागारों में कैदियो की भीड़ कम की जा रही है. जिसके तहत सजायाफ्ता कैदियों को पैरोल व विचाराधीन कैदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ा जा रहा है.
पढ़े: विकासनगर: सोशल डिस्टेंस का महत्व नहीं समझ रहे लोग, प्रशासन ने दिखाई सख्ती
जिला कारागार के प्रभारी जेल अधीक्षक शिवकुमार बर्नवाल ने बताया कि 28 कैदियों को 6 माह के पैरोल पर छोड़ा जा रहा है, जो कि उत्तराखंड के रहने वाले हैं.