श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के न्याय पंचायत बडियार के धद्दी घंडियाल में मुख्यमंत्री त्वरित समाधान (क्यूआरटी) कैंप लगाया गया. इस मौके पर पहुंचे फरियादियों ने अपनी समस्याओं को विभागीय अधिकारियों को बताया.
बुधवार को ब्लॉक प्रमुख कीर्तिनगर सोबन सिंह पंवार और जिला विकास अधिकारी अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में क्यूआरटी कैंप में ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली सहित विभिन्न समस्याओं को विभागियां अधिकारियों के सामने रखी गई.
शिविर में 25 शिकायतें पंजीकृत की गईं. जिसके निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इस मौके पर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की योजनाओं को जानकारी ग्रामीणों को दी गई.
पढ़ें: नशे का शिकार हो रहे स्कूली बच्चे, बचपन बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान
इस मौके पर विभागों के ओर से स्टॉल भी लगाएं गए. कैंप में परिवार रजिस्टर के 15, जन्म मृत्यु पंजीकरण की 3, आधार कार्ड के 35, किसान समान निधि के 14 ग्रामीणों को सुविधाएं प्रदान की गई. इस मौके पर उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर आकांक्षा वर्मा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहें