ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: देहरादून से अपने गांव लौटी युवती को किया क्वॉरेंटाइन - श्रीनगर पौड़ी समाचार

देहरादून से अपने गांव देहलचौरी पहुंची 24 वर्षीय युवती को जीएमवीएन गेस्ट हाउस में क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. युवती देहरादून के जिस होटल में काम करती थी, वहां एक अमेरिकन टूरिस्ट भी ठहरा हुआ था, जो कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया.

srinagar pauri corona newssrinagar pauri corona news,कोरोना वायरस समाचार श्रीनगर पौड़ी
युवती को किया गया क्वारेंटाइन.
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 8:04 PM IST

श्रीनगर: कोरोना के कहर को देखते हुए देहरादून से अपने गांव देहलचौरी पहुंची 24 वर्षीय युवती को जीएणवीएन में क्वारेंनटाइन में रखा गया है. हालांकि, युवती पूरी तरह स्वस्थ्य बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवती देहरादून के जिस होटल में काम करती थी, वहां एक अमेरिकन टूरिस्ट भी ठहरा हुआ था, जो कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था. युवती का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.

एसडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इडवालस्यू पट्टी के जखेड़ गांव की 24 वर्षीय युवती को जीएमवीएन में क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की ओर से युवती का चेकअप किया जा रहा है. सावधानी बरतते हुए उसे क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.

यह भी पढ़ें-कोरोना: लोगों के साथ ही भगवान भी मंदिरों में हुए कैद, लॉकडाउन का दिख रहा असर

वहीं, बात अगर लॉकडाउन की करें तो लॉकडाउन के तीसरी दिन पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखी. बाहर घूम रहे लोगों को पुलिस ने तख्तियां पकड़ा दी. तख्ती पे साफ लिखा हुआ था की वे समाज के दुश्मन हैं. उधर, लॉकडाउन में छूट के समय समान खरीदने की लिए बाजार में लोगों की भीड़ दिखी.

श्रीनगर: कोरोना के कहर को देखते हुए देहरादून से अपने गांव देहलचौरी पहुंची 24 वर्षीय युवती को जीएणवीएन में क्वारेंनटाइन में रखा गया है. हालांकि, युवती पूरी तरह स्वस्थ्य बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवती देहरादून के जिस होटल में काम करती थी, वहां एक अमेरिकन टूरिस्ट भी ठहरा हुआ था, जो कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था. युवती का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.

एसडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इडवालस्यू पट्टी के जखेड़ गांव की 24 वर्षीय युवती को जीएमवीएन में क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की ओर से युवती का चेकअप किया जा रहा है. सावधानी बरतते हुए उसे क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.

यह भी पढ़ें-कोरोना: लोगों के साथ ही भगवान भी मंदिरों में हुए कैद, लॉकडाउन का दिख रहा असर

वहीं, बात अगर लॉकडाउन की करें तो लॉकडाउन के तीसरी दिन पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखी. बाहर घूम रहे लोगों को पुलिस ने तख्तियां पकड़ा दी. तख्ती पे साफ लिखा हुआ था की वे समाज के दुश्मन हैं. उधर, लॉकडाउन में छूट के समय समान खरीदने की लिए बाजार में लोगों की भीड़ दिखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.