श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल केन्द्रीय विवि में विभिन्न विषयों में 200 से अधिक खाली चल रहे पदों पर तेजी के साथ नियुक्तियां चल रही हैं. हाल ही में हुई नियुक्ति प्रक्रिया को पार करते हुए 23 नये फैकल्टी को डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस, डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स, डिपार्टमेंट ऑफ एंथ्रोपोलॉजी और डिपार्टमेंट ऑफ जियोलॉजी में नियुक्ति दी गई है. यह सभी पद असिस्टेंट प्रोफेसर रैंक के थे. विवि जनवरी में भी विभिन्न विषयों में 50 अन्य अध्यापकों की नियुक्ति करने जा रहा है.
विवि में नॉन टीचिंग के ग्रुप बी के लिए 50 पदों के लिए स्क्रूटनी प्रक्रिया चल रही है, जबकि ग्रुप सी में प्रमोशन के बाद शेष पदों को जल्द विवि विज्ञप्ति जारी करने जा रहा है. गढ़वाल केन्द्रीय विवि में वर्ष 2020 से टीचिंग के पदों को भरने की कार्रवाई तेजी के साथ की जा रही है. अब तक विवि 89 से अधिक टीचिंग के पद भर चुका है, जबकि जनवरी 2024 तक विवि ने 50 अन्य टीचिंग के पदों को भरने का टारगेट रखा है. विवि में नॉन टीचिंग के ग्रुप ए के पदों को भरा गया था. जिसमें कुलसचिव, एग्जाम कंट्रोलर, डीआर सहित प्रोग्रामर अधिकारी के पद को भरा गया था. विवि ग्रुप ए में भी खाली पड़े पदों को जल्द भरने जा रहा है. इस संबंध में जल्द विज्ञापन जारी करते हुए इन पदों को भरा जाएगा.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल केंद्रीय विवि में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां तेज, निर्वाचन समिति का हुआ गठन
केन्द्रीय गढ़वाल विवि के रिक्रूटमेंट सेल के सहायक कुलसचिव संजय ध्यानी ने बताया कि विवि फास्ट ट्रैक में टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों को भरने का कार्य कर रहा है. अभी तक वर्ष 2020 से 23 तक टीचिंग के 89 पदों को भरा जा चुका है, जबकि नॉन टीचिंग में 100 से अधिक पद अभी भी भरे जाने हैं. साथ ही ग्रुप बी के 50 से अधिक पदों के लिए स्क्रूटनी की प्रकिया की जा रही है, जल्द इन पदों को भी भरा जाएगा. उन्होंने बताया कि ग्रुप सी के पदों पर प्रमोशन की प्रकिया की जानी है. प्रमोशन के बाद शेष पदों के लिए विज्ञापन जारी करने के बाद इन पदों को भर दिया जाएगा.