कोटद्वार: हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद बाहरी राज्यों के रेड जोन से आए प्रवासियों को उत्तराखंड के बॉर्डर पर ही जांच कर क्वारंटाइन किया जा रहा है. कोटद्वार में स्थानीय प्रशासन ने अलग-अलग राज्यों से आए कौड़िया चेक पोस्ट पर 224 प्रवासियों को कोटद्वार में सात दिन के लिए क्वारंटाइन किया. साथ ही जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें उनके गृह क्षेत्र भेजा जाएगा.
हाईकोर्ट ने उत्तराखंड में आ रहे रेड जोन के प्रवासियों को बॉर्डर पर ही जांच कर क्वारंटाइन करने के निर्देश राज्य सरकार को दिए थे. जिस पर कोटद्वार में स्थानीय प्रशासन ने अलग-अलग राज्यों से आए कुल 224 प्रवासियों को क्वारंटाइन किया. जिसमें राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में 116 प्रवासियों को क्वारंटाइन किया. वहीं, 108 प्रवासियों को गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कोटद्वार में क्वारंटाइन किया गया.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बड़े स्तर पर IAS और PCS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल
साथ ही उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि 20 मई को जो हाईकोर्ट के आदेश आए हैं, उसी का अनुपालन कराते हुए बॉर्डर एरिया पर अन्य राज्यों से आए हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. साथ ही उन्हें सात दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके लिए क्वारंटाइन सेंटर भी तैयार कर लिए गए हैं.