ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा रूट पर तैनात रहेंगी SDRF की 22 टीमें, 55 पर्यटक बूथ भी बनाए जाएंगे - Chardham Yatra route Hindi Latest News

डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने श्रीनगर में चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बताया गया कि चारधाम यात्रा रूट पर SDRF की 22 टीमें रहेंगी. इसके साथ ही 55 पर्यटक बूथ भी बनाए जाएंगे.

Uttarakhand Police Hindi Latest News
चारधाम रूट पर तैनात रहेगी SDRF की 22 टीमें
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 3:47 PM IST

श्रीनगर: चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) को लेकर सरकार अपनी तैयारियों को अब अंतिम रूप दे रही है. इसी क्रम में डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने श्रीनगर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा (Chardham Yatra route) के दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए रूट पर एसडीआरएफ की 22 टीमें तैनात की जाएंगी. इसके साथ ही यात्रियों की सहूलियत के लिए 55 पर्यटक बूथों को भी तैयार किया जा रहा है. ताकि जरूरत पड़ने पर श्रद्धालुओं की मदद की जा सके.

बता दें कि डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल आज श्रीनगर में ही रुककर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वो लैंडस्लाइड जोन का निरीक्षण भी करेंगे. इसके साथ ही बारिश के दिनों में सड़कें ब्लॉक न हों, इसके लिए पुलिस अधिकारियों के साथ रोड मैप भी तैयार किया. डीआईजी के मुताबिक यात्रा को देखते हुए सभी थाना-चौकियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है.

पढ़ें: केदारनाथ धाम को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने फिर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, जानिए वजह

उन्होंने कहा कि श्रीनगर में भी पांच से अधिक पार्किंग एरिया बनाई गई हैं. इसके साथ ही सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. चारधाम यात्रा के दौरान बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.

श्रीनगर: चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) को लेकर सरकार अपनी तैयारियों को अब अंतिम रूप दे रही है. इसी क्रम में डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने श्रीनगर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा (Chardham Yatra route) के दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए रूट पर एसडीआरएफ की 22 टीमें तैनात की जाएंगी. इसके साथ ही यात्रियों की सहूलियत के लिए 55 पर्यटक बूथों को भी तैयार किया जा रहा है. ताकि जरूरत पड़ने पर श्रद्धालुओं की मदद की जा सके.

बता दें कि डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल आज श्रीनगर में ही रुककर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वो लैंडस्लाइड जोन का निरीक्षण भी करेंगे. इसके साथ ही बारिश के दिनों में सड़कें ब्लॉक न हों, इसके लिए पुलिस अधिकारियों के साथ रोड मैप भी तैयार किया. डीआईजी के मुताबिक यात्रा को देखते हुए सभी थाना-चौकियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है.

पढ़ें: केदारनाथ धाम को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने फिर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, जानिए वजह

उन्होंने कहा कि श्रीनगर में भी पांच से अधिक पार्किंग एरिया बनाई गई हैं. इसके साथ ही सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. चारधाम यात्रा के दौरान बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.