श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीस कर्मचारियों को स्थानांतरित किया गया है. कुलसचिव डाॅ. एके झा ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं. इसमें गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला-चैरास पारिसर, टिहरी व पौड़ी परिसर समेत देहरादून उप-कार्यालय के कर्मचारी शामिल हैं.
आदेश के अनुसार एमटीएस, यूडीसी व एलडीसी स्तर के कर्मचारियों को एक परिसर से दूसरे परिसर स्थानांतरित किया गया है. इन कर्मचारियों को जल्द से जल्द नये कार्य क्षेत्र में ज्वाइन करने को कहा गया है.
पढ़ें-कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी तैयार कर रहा इंडियन बटर ट्री पौधे, निकल रहा कोलेस्ट्रॉल फ्री तेल
कुलसचिव डाॅ. एके झा ने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे वर्तमान कार्यक्षेत्र से कार्यमुक्त होकर बिना किसी देरी के जल्द अपना कार्यभार संभाले. उन्होंने कहा अगर कोई कर्मचारी आदेश का पालन नहीं करता है तो उसका फरवरी माह का वेतन रोक दिया जायेगा.