कोटद्वार: जिले में पबजी खेलने की लत के चलते एक 18 वर्षीय लड़के ने आत्महत्या कर ली. जिसके चलते परिजन सदमे में हैं. मृतक राहुल अपने मात-पिता का इकलौता बेटा था. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के लोकमणिपुर सिगड्डी में राहुल(18) ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को वह मोबाइल में पबजी गेम खेल रहा था. पबजी खेलते-खेलते उसने अपने आप को कमरे में बंद कर दिया. जब उसे परिजनों ने खाना खाने के लिए बुलाया तो वह पंखे से लटकता हुआ मिला. परिजनों ने आनन-फानन में राहुल को उतारकर राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट का अगस्त के दूसरे सप्ताह में हो सकता है विस्तार
वहीं कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि एक बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि बच्चा मोबाइल में पबजी खेल रहा था. पुलिस ने बताया कि गेम खेलते हुए उसके दिमाग में कुछ ऐसी बातें आईं जिस कारण उसने आत्महत्या की ली.
जागरूकता के लिए उन्होंने सोशल-मीडिया और मीडिया के माध्यम से लोगों को बताया कि सभी अपने बच्चों का ध्यान रखें कि वह मोबाइल में कौन सा गेम खेल रहा है. लॉकडाउन के दौरान बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. जिसके चलते वह मानसिक रूप से घर में बैठने से परेशान हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में परिजनों को बच्चों के साथ समय बिताना चाहिए.