ETV Bharat / state

पौड़ी जिले में करीब 80 शिक्षक मिले कोरोना संक्रमित, शिक्षा विभाग में हड़कंप

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 9:11 PM IST

उत्तराखंड में कोरोना ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. वहीं पौड़ी जिले सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों के 80 अध्यापक कोरोना से संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

corona
कोरोना

श्रीनगर/रुड़की: उत्तराखंड में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, बीती 2 नवंबर से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिया गया है. इसी बीच पौड़ी जिले के सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों के करीब 70 से 80 अध्यापक कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इन विद्यालयों एहतियातन पांच के लिए बंद कर दिया गया है.

संक्रमित शिक्षकों में सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों के अध्यापक हैं. ये अध्यापक पौड़ी, श्रीनगर, सतपुली और कोटद्वार के आसपास के स्कूलों में कार्यरत हैं. ऐसे में एहतियातन 5 दिनों तक विकासखंड के सभी स्कूलों को बंद करके सेनीटाइज किया जाएगा और संक्रमित पाए गए शिक्षकों को कोविड सेंटरों में आइसोलेट किया जाएगा. वहीं, जिले में कोरोना संक्रमण के चलते तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं.

corona
आदेश की कॉपी.

पढ़ें: रुद्रपुर: सितारगंज जेल में मिले 75 कैदी कोरोना पॉजिटिव, कोविड सेंटर में किया गया भर्ती

वहीं, रुड़की पीएचसी में एक चिकित्सक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अस्पताल को दो दिनों के लिए सामान्य मरीजों के लिए बंद कर दिया गया है. हरिद्वार के लक्सर में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल को दो दिन के लिए सामान्य मरीजों के लिए बंद कर दिया है. ऐसे में यहां के आपातकालीन सेवाएं ही चालू रहेंगी. साथ ही कोविड-19 की सैंपलिंग का कार्य और पल्स पोलियो अभियान भी जारी रहेगा.

श्रीनगर/रुड़की: उत्तराखंड में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, बीती 2 नवंबर से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिया गया है. इसी बीच पौड़ी जिले के सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों के करीब 70 से 80 अध्यापक कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इन विद्यालयों एहतियातन पांच के लिए बंद कर दिया गया है.

संक्रमित शिक्षकों में सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों के अध्यापक हैं. ये अध्यापक पौड़ी, श्रीनगर, सतपुली और कोटद्वार के आसपास के स्कूलों में कार्यरत हैं. ऐसे में एहतियातन 5 दिनों तक विकासखंड के सभी स्कूलों को बंद करके सेनीटाइज किया जाएगा और संक्रमित पाए गए शिक्षकों को कोविड सेंटरों में आइसोलेट किया जाएगा. वहीं, जिले में कोरोना संक्रमण के चलते तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं.

corona
आदेश की कॉपी.

पढ़ें: रुद्रपुर: सितारगंज जेल में मिले 75 कैदी कोरोना पॉजिटिव, कोविड सेंटर में किया गया भर्ती

वहीं, रुड़की पीएचसी में एक चिकित्सक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अस्पताल को दो दिनों के लिए सामान्य मरीजों के लिए बंद कर दिया गया है. हरिद्वार के लक्सर में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल को दो दिन के लिए सामान्य मरीजों के लिए बंद कर दिया है. ऐसे में यहां के आपातकालीन सेवाएं ही चालू रहेंगी. साथ ही कोविड-19 की सैंपलिंग का कार्य और पल्स पोलियो अभियान भी जारी रहेगा.

Last Updated : Nov 6, 2020, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.