ETV Bharat / state

श्रीनगर में कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत, 18+ वैक्सीनेशन नहीं हुआ शुरू - कोटद्वार में 18+ का वैक्सीनेशन शुरू

आज से प्रदेश में 18 से 45 साल की उम्र के लिए भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो गया है. लेकिन श्रीनगर में वैक्सीन नहीं पहुंचने से यहां लोगों को निराशा हाथ लगी. हालांकि कोटद्वार में 18+ का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. यहां छह सेंटर बनाए गए हैं.

corona
corona
author img

By

Published : May 10, 2021, 5:36 PM IST

श्रीनगर/कोटद्वार: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और मृत्यु दर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. सोमवार को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत हो गयी. इस 135 मरीजों का इलाज कोरोना बेस हॉस्पिटल में चल रहा है, जिसमें से 34 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. वहीं कोरोना के 84 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट बेड पर हैं.

श्रीनगर में 18+ का वैक्सीनेशन नहीं हुआ शुरू

पुलिस ने भी कसी कमर

कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद कुछ लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसे लोगों पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर श्रीनगर पुलिस ने 25 लोगों का चालान किया. वहीं चार दुकानदारों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट में चालान किए गए.

पढ़ें- चोरी और सीनाजोरी: कोरोना कर्फ्यू में भी बाहर घूम रही थी लड़कियां, कारण पूछा तो बीच सड़क शुरू किया ड्रामा

श्रीनगर नहीं पहुंची वैक्सीन

आज से प्रदेश में 18 से 45 साल की उम्र के लिए भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो गया है. लेकिन श्रीनगर में वैक्सीन नहीं पहुंचने से यहां लोगों को निराशा हाथ लगी. उपजिलाधिकारी श्रीनगर रविद्र सिंह ने बताया कि अभी श्रीनगर के लिए वैक्सीन नहीं आई है. जैसे ही वैक्सीन श्रीनगर पहुंचेगी, वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा.

कोटद्वार में 18+ का वैक्सीनेशन शुरू

कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से छह दिवसीय जंबो कैंप राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी में लगाया गया. सोमवार को लगभग 500 युवाओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी थी. सुबह ही कैंप में टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे. पहले दिन ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले लोगों को ही कैंप में प्रवेश दिया गया.

पढ़ें- 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू, CM ने कहा मुफ्त लगा रहे वैक्सीन

भीड़ न हो इसके लिए जंबो कैंप में तीन स्थानों पर टीकाकरण की व्यवस्था बनाई गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहले चेकिंग, वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम और ऑब्जर्वेशन रूम में सामाजिक दूरी के साथ टीकाकरण की व्यवस्था की गई. 6 दिन तक यहां कैंप का आयोजन किया जाएगा. बाकी के वैक्सीनेशन सेंटरों पहले की तरह 45 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों का वैक्सीनेशन चलता रहेगा.

उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा की जीआईसी कण्वघाटी में पर्याप्त जगह वैक्सीनेशन के लिए देखी गई थी. जिसके तहत यहां पर सेंटर बनाया गया. तीन सेक्शन साइड यहां पर बनाई गई है. अभी तक 80 वैक्सीनेशन हो गया है. हर एक-दो घंटे के स्लॉट वाइज वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने शेड्यूल पर ही वैक्सीनेशन सेंटर आए.

श्रीनगर/कोटद्वार: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और मृत्यु दर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. सोमवार को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत हो गयी. इस 135 मरीजों का इलाज कोरोना बेस हॉस्पिटल में चल रहा है, जिसमें से 34 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. वहीं कोरोना के 84 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट बेड पर हैं.

श्रीनगर में 18+ का वैक्सीनेशन नहीं हुआ शुरू

पुलिस ने भी कसी कमर

कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद कुछ लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसे लोगों पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर श्रीनगर पुलिस ने 25 लोगों का चालान किया. वहीं चार दुकानदारों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट में चालान किए गए.

पढ़ें- चोरी और सीनाजोरी: कोरोना कर्फ्यू में भी बाहर घूम रही थी लड़कियां, कारण पूछा तो बीच सड़क शुरू किया ड्रामा

श्रीनगर नहीं पहुंची वैक्सीन

आज से प्रदेश में 18 से 45 साल की उम्र के लिए भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो गया है. लेकिन श्रीनगर में वैक्सीन नहीं पहुंचने से यहां लोगों को निराशा हाथ लगी. उपजिलाधिकारी श्रीनगर रविद्र सिंह ने बताया कि अभी श्रीनगर के लिए वैक्सीन नहीं आई है. जैसे ही वैक्सीन श्रीनगर पहुंचेगी, वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा.

कोटद्वार में 18+ का वैक्सीनेशन शुरू

कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से छह दिवसीय जंबो कैंप राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी में लगाया गया. सोमवार को लगभग 500 युवाओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी थी. सुबह ही कैंप में टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे. पहले दिन ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले लोगों को ही कैंप में प्रवेश दिया गया.

पढ़ें- 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू, CM ने कहा मुफ्त लगा रहे वैक्सीन

भीड़ न हो इसके लिए जंबो कैंप में तीन स्थानों पर टीकाकरण की व्यवस्था बनाई गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहले चेकिंग, वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम और ऑब्जर्वेशन रूम में सामाजिक दूरी के साथ टीकाकरण की व्यवस्था की गई. 6 दिन तक यहां कैंप का आयोजन किया जाएगा. बाकी के वैक्सीनेशन सेंटरों पहले की तरह 45 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों का वैक्सीनेशन चलता रहेगा.

उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा की जीआईसी कण्वघाटी में पर्याप्त जगह वैक्सीनेशन के लिए देखी गई थी. जिसके तहत यहां पर सेंटर बनाया गया. तीन सेक्शन साइड यहां पर बनाई गई है. अभी तक 80 वैक्सीनेशन हो गया है. हर एक-दो घंटे के स्लॉट वाइज वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने शेड्यूल पर ही वैक्सीनेशन सेंटर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.