हल्द्वानीः डिजिटल युग में लोग अपने अलग-अलग हुनर के माध्यम से लाखों रुपए भी कमा रहे हैं. इनमें हल्द्वानी के अजय सिंह बिष्ट भी हैं, जो यूट्यूब के जरिए हर महीने 20 से 25 लाख रुपए कमा रहे हैं. अजय बीते 3 सालों से अपने यूट्यूब चैनल पर कार्टून और ज्ञानवर्धक जानकारियों से संबंधित कंटेंट डाल रहे हैं. जिनके खूब व्यूज भी मिलते हैं.
दरअसल, हल्द्वानी के आरटीओ रोड निवासी 29 वर्षीय यूट्यूबर अजय सिंह बिष्ट ने इंटरनेट का बखूबी इस्तेमाल करना सीखा है. उन्होंने जून 2017 में यूट्यूब में Zappy Toons नाम से एक चैनल बनाया. देखते ही देखते उनका चैनल इतना पॉपुलर हो गया कि आज उसके 10M यानी 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. जबकि, रोजाना 80 लाख से ज्यादा बच्चे उनके चैनल के प्रेरक वीडियो को देखते हैं.
ये भी पढ़ेंः एक साल तक सोता रहा वन महकमा, यूट्यूबर ने ड्रोन से कर दिए वीडियो शूट
उनके यूट्यूब पर बच्चों से जुड़ी कहानियों को कार्टून के माध्यम से दर्शाया जाता है. जिसे छोटे बच्चे काफी पसंद करते हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया संख्यिकी एवं विश्लेषण पर नजर रखने वाली अमेरिकी वेबसाइट सोशल ब्लेड ने उनकी वेबसाइट को शिक्षा श्रेणी में 30वीं बेसिक रैंक दी है. अभी तक अजय को 8 यूट्यूब सिल्वर बटन, तीन गोल्ड और एक डायमंड बटन मिल चुका है.
उन्होंने बताया कि अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से 30 युवाओं को रोजगार भी दे रहे हैं. उनकी टीम में कई लोग काम कर रहे हैं. अजय ने बताया कि वह अमेरिकन एक्सप्रेस, ओयो, फ्लिपकार्ट, सिटीबैंक और इंडिया टुडे के लिए यूट्यूब पर कंसल्टेंट के तौर पर काम कर चुके हैं. उनकी ओर से अभी तक बनाए गए सबसे बेहतर कार्टून 'एक मोटा हाथी' को 149 करोड़ व्यूज मिले हैं. जबकि, 51 लाख लोगों ने लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ेंः मशहूर यूट्यूबर कार्ल रॉक की भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध, ये हैं कारण
यूट्यूबर अजय सिंह बिष्ट ने बताया कि उनके यूट्यूब चैनल के माध्यम से हर महीने 20 से 25 लाख रुपए की आमदनी हो जाती है. वर्तमान समय में उनके यूट्यूब चैनल पर 13 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. इसके अलावा वो डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं को भी हुनर सिखाने का काम कर रहे हैं. अजय सिंह बिष्ट द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कर चुके हैं. इसके अलावा उन्हें 10 साल का डिजिटल मार्केटिंग का अनुभव भी है.