हल्द्वानीः मुखानी थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर तल्ला में बड़ा हादसा हो गया. यहां देर रात एक दुकान में आग लग गई. आग की चपेट में आकर दुकान में सो रहे दिव्यांग युवक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. आग लगने की सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
क्षेत्रीय फायर अधिकारी गोपाल आगरी ने बताया कि देर रात अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना मिली. जिसमें बताया गया कि एक दुकान में आग लगी हुई है. जिसके बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया. आग लगने से दुकान में रखे एक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. जिसकी से आग ने विकराल रूप ले लिया. उन्होंने बताया कि आग लगने से दो दुकान पूरी तरह से जल गई. जबकि, एक युवक भी आग में जलकर मर गया.
ये भी पढ़ें: रुड़की में बीजेपी पार्षद के देवर की हत्या, बदमाशों ने दफ्तर में घुसकर चलाई गोलियां
बताया जा रहा है कि दुकान स्वामी का बेटा दिव्यांग था, जो दुकान में सो रहा था. पुलिस की मानें तो आग की चपेट में आने से मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले गौरव (उम्र 21 वर्ष) की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार और दिव्यांग भी था, जो दुकान में सो रहा था.
उधर, पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मुखानी थाना पुलिस का कहना है कि आग लगने के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है. दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हुआ है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.