ETV Bharat / state

युवक का अपहरण कर बंधक बना जंगल में कई घंटे तक पीटा, बहन के भी अपहरण का प्रयास, चार गिरफ्तार

हल्द्वानी में मामूली विवाद में युवक का अपहरण कर लिया गया. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, महकमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अपहृत युवक को छुड़ा लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 9:51 AM IST

Updated : Mar 20, 2023, 10:57 AM IST

युवक का अपहरण कर बंधक बना जंगल में कई घंटे तक पीटा

हल्द्वानी: डहरिया के रहने वाले एक युवक का अपहरण कर उसके साथ लूट और जंगल में कई घंटे तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल से अपहृत युवक को कई घंटे बाद ढूंढ लिया. मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.

लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि हल्द्वानी के डहरिया टीपी नगर निवासी प्रियांशु सती अपनी बहन के साथ दो बाइक पर दो अन्य दोस्तों के साथ हल्द्वानी से नानकमत्ता जा रहे थे. इस दौरान लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुछ युवक उनका पीछा करने लगे. वहां दो बाइक में सवार पांच युवक लालकुआं रेलवे स्टेशन चौराहे के पास प्रियांशु सती और उसकी बहन को रोककर जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठाने लगे.अपहरणकर्ता युवक प्रियांशु अपनी बाइक पर बिठा कर ले गए. जबकि उसकी बहन भागकर लालकुआं कोतवाली पहुंच पूरे घटना की जानकारी दी. अपहरण के दौरान उनका डीएसएलआर कैमरा भी छीन लिया.
पढ़ें-हरिद्वार में दो पक्षों में जमकर चले लात घूंसे, दोनों साइड के 30 लोगों पर मुकदमा दर्ज

पांचों युवक प्रियांशु सती का अपहरण कर टांडा जंगल ले गए, जहां कई घंटों तक जंगल में बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई की गई.जिसके बाद पुलिस सर्विलांस की मदद से आरोपियों तक पहुंची और प्रियांशु को मुक्त कराया. वहीं मौके पर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक युवक नाबालिग है, जबकि एक युवक अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 364, 352,323, 347 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के नाम गौरव तिवारी उर्फ गोलू, मनोज जोशी और विवेक वर्मा हैं.

पूछताछ में प्रथम दृष्टया सामने आया है कि पीड़ित और आरोपियों के बीच पूर्व में हल्द्वानी में झगड़ा हुआ था. जिसके बाद प्लान बनाकर आरोपियों ने प्रियांशु सती का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों के पास से लूटा गया डीएसएलआर कैमरा बरामद किया गया है. घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी नैनीताल ने ₹5000 इनाम देने की घोषणा की है.

युवक का अपहरण कर बंधक बना जंगल में कई घंटे तक पीटा

हल्द्वानी: डहरिया के रहने वाले एक युवक का अपहरण कर उसके साथ लूट और जंगल में कई घंटे तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल से अपहृत युवक को कई घंटे बाद ढूंढ लिया. मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.

लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि हल्द्वानी के डहरिया टीपी नगर निवासी प्रियांशु सती अपनी बहन के साथ दो बाइक पर दो अन्य दोस्तों के साथ हल्द्वानी से नानकमत्ता जा रहे थे. इस दौरान लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुछ युवक उनका पीछा करने लगे. वहां दो बाइक में सवार पांच युवक लालकुआं रेलवे स्टेशन चौराहे के पास प्रियांशु सती और उसकी बहन को रोककर जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठाने लगे.अपहरणकर्ता युवक प्रियांशु अपनी बाइक पर बिठा कर ले गए. जबकि उसकी बहन भागकर लालकुआं कोतवाली पहुंच पूरे घटना की जानकारी दी. अपहरण के दौरान उनका डीएसएलआर कैमरा भी छीन लिया.
पढ़ें-हरिद्वार में दो पक्षों में जमकर चले लात घूंसे, दोनों साइड के 30 लोगों पर मुकदमा दर्ज

पांचों युवक प्रियांशु सती का अपहरण कर टांडा जंगल ले गए, जहां कई घंटों तक जंगल में बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई की गई.जिसके बाद पुलिस सर्विलांस की मदद से आरोपियों तक पहुंची और प्रियांशु को मुक्त कराया. वहीं मौके पर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक युवक नाबालिग है, जबकि एक युवक अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 364, 352,323, 347 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के नाम गौरव तिवारी उर्फ गोलू, मनोज जोशी और विवेक वर्मा हैं.

पूछताछ में प्रथम दृष्टया सामने आया है कि पीड़ित और आरोपियों के बीच पूर्व में हल्द्वानी में झगड़ा हुआ था. जिसके बाद प्लान बनाकर आरोपियों ने प्रियांशु सती का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों के पास से लूटा गया डीएसएलआर कैमरा बरामद किया गया है. घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी नैनीताल ने ₹5000 इनाम देने की घोषणा की है.

Last Updated : Mar 20, 2023, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.