हल्द्वानी: गौलापार खेड़ा में एक युवक पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर में बंद कर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी युवक के खिलाफ संंबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक द्वारा एक नाबालिग को बंदी बनाकर घर में रखा गया है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली. वहीं पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी को रामलाल कॉलोनी निवासी भुवन पाल बहला-फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले गया. जहां उसको एक कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है.
पढ़ें: उत्तराखंड: शुक्रवार को प्रदेश में 7 से 12 बजे तक खुली रहेंगी राशन की दुकानें
पीड़िता के मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी विमल मिश्रा का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण के साथ-साथ बयान दर्ज किए जा रहे हैं. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.