नैनीतालः देश के लिए कुछ कर गुजरने और देश को समर्पित होने के लिए इन दिनों नैनीताल में युवाओं को आर्मी की ट्रेनिंग दी जा रही है. ताकि युवा सेना में भर्ती हों और देश की सुरक्षा कर सकें. कर्नल अजय कोठियाल जो उत्तरकाशी के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग समेत केदारनाथ आपदा के दौरान पुनर्निर्माण के कार्य में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अजय कोठियाल को उनके विशिष्ट कार्यों के लिए कीर्ति चक्र के साथ ही विशिष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया गया है.
अपना जीवन देश और सेना को समर्पित कर चुके कर्नल कोठियाल प्रदेश भर के गांव-शहरों में युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती करने के लिए निःशुल्क कैंप आयोजित कर रहे हैं. जिसके लिए कर्नल कोठियाल अपनी टीम भेजकर युवाओं को चयनित कर रहे हैं.
कोठियाल की ट्रेनिंग टीम का हिस्सा बनने के बाद वह बेरोजगार युवाओं को फौज की तरह ट्रेनिंग देते हैं, जिसमें युवाओं को खाने-पीने के साथ साथ रहने की व्यवस्था कर्नल द्वारा दी जाती है. कर्नल कोठियाल अब तक प्रदेश में करीब 13 हजार 700 जवानों को ट्रेनिंग दे चुके हैं. जो आज भारतीय सेना के आर्मी, नेवी और एयरफोर्स का हिस्सा बन चुके हैं.
कोठियाल का मानना है कि उत्तराखंड वीर भूमि है और यहां से हर साल हजारों की संख्या में युवा फौज में भर्ती होते हैं, लेकिन कई बार युवा मार्गदर्शन की वजह से सेना में भर्ती नहीं हो पाते. इसलिए उनके द्वारा यूथ फाउंडेशन क्लब की स्थापना की गई है.
यह भी पढ़ेंः दो आवारा सांड लड़ते-लड़ते पुलिस स्टेशन में जा घुसे, महिला पुलिसकर्मी ने छिपकर बचाई जान
जिसमें उनके द्वारा युवाओं को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसके लिए वह युवाओं को शारीरिक मानसिक रूप से तैयार कर रहे हैं. ताकि युवा आसानी से फौज में भर्ती हो सके.
इस दौरान अजय कोठियाल युवाओं के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ-साथ अन्य प्रमाणपत्रों की भी जांच करते हैं ताकि भर्ती के दौरान युवा अंतिम समय में सेना में भर्ती होने से बाहर न हो जाये.
3 महीने की ट्रेनिंग के दौरान अजय कोठियाल युवाओं को इस कदर तैयार करते हैं मानों इन युवाओं को आज ही जंग के मैदान में जाकर दुश्मन का सफाया करना हो.
वहीं नैनीताल के डीएसए से मैदान में कर्नल कोठियाल की टीम ने करीब 250 से अधिक युवाओं की शारीरिक जांच की, जिसमें युवाओं की हाइट, चेस्ट, दौड़, वजन समेत अन्य परीक्षण किए गए, वहीं इन परीक्षण के बाद करीब 40 युवाओं का चयन यूथ फाउंडेशन की ट्रेनिंग टीम के लिए हुआ.