नैनीताल: हनुमानगढ़ क्षेत्र में युवक संदिग्ध परिस्थितियों में खाई गिरा (young fell ditch in nainital) मिला. पुलिस ने घायल युवक को रेस्क्यू कर (Nainital Youth Rescue) खाई से बाहर निकाल उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नैनीताल के हनुमानगढ़ क्षेत्र (Nainital Hanumangarh Area) में संदिग्ध परिस्थिति में युवक खाई में गिरा मिला. मंदिर जा रहे लोगों ने खाई में युवक के होने की सूचना 112 के माध्यम से तल्लीताल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ, अग्निशमन रेस्क्यू टीम को बुलाया. रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से युवक को बाहर निकालकर बीडी पांडे अस्पताल (BD Pandey Hospital) भेजा. वहीं तल्लीताल (Nainital Tallital Police) थाना एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि युवक की पहचान मनोरा निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई है, जो नैनीताल में प्लंबर का काम करता है. प्रदीप देर रात नैनीताल से पैदल अपने घर जा रहा था.
पढ़ें-मौत का ताल बने बेरीनाग के कालीताल पर बाल कल्याण समिति ने मांगा जवाब, डूब चुके हैं चार लोग
इसी बीच हनुमानगढ़ के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिसे रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवा दिया गया है. साथ ही युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. रेस्क्यू करने वालों में स्थानीय निवासी ममता जोशी, एसडीआरएफ से जितिंद्र गिरि, महेंद्र भंडारी, प्रदीप मेहता, कृष्णा रावत, प्रकाश मेहता, दमकल से हवलदार मक्खन सिंह, राजेंद्र सिंह राणा, मो. उमर, शैलेंद्र सिंह, मनोज कुमार, मो सलीम समेत चीता पुलिस के शिवराज राणा मौजूद रहे.