रामनगर: शहर के दाबका क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Youth dies under suspicious circumstances) हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा कि युवक काफी दिनों से लापता था. उसकी तलाश में परिजन जुटे हुए थे.
पुलिस की तलाशी में मृतक की पहचान सुंदर सैनी (25) निवासी ग्राम चिल्किया रामनगर के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि सुंदर सैनी काफी दिनों से बीमार था और दिमागी हालत भी सही नहीं थी. जिसके चलते सुंदर सैनी चार दिन से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता न चल पाया.
पढ़ें-जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवर को CISF जवानों ने पीटा, विरोध में यूनियन का बंद
उसके बाद सुंदर के परिजनों ने रामनगर कोतवाली (Ramnagar Kotwali Police) में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फिलहाल पुलिस सुंदर के परिजनों से पूछताछ कर रही है. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हुई है. सुंदर नाम का युवक नशे का आदी था और कई दिन से लापता था. उसका शव रामनगर हल्द्वानी रोड स्थित दाबका पुल के पास बरामद (Ramnagar youth body found) हुआ है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि मौत किन कारणों के चलते हुई है. उसके बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.