हल्द्वानी: आए दिन नदी में डूबने की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसी ही एक घटना शनिवार को हल्द्वानी के हल्दुचौड़ के कुछ युवक कोसी नदी में नहाने चले गए. नदी में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई.
हल्द्वानी से 40 किमी दूर खैरना नावली के पास कोसी नदी में नहाने गए चार युवक के साथ एक युवक कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि शनिवार को हल्दुचौड़ हल्द्वानी निवासी रोहित कुमार पुत्र प्रकाश चंद अपने छोटे भाई सौरभ तथा सूरज व जगतपाल शर्मा के साथ हल्द्वानी से ऊपर घूमने गए थे.
पढ़ें-एसएसबी जवान की झील में डूबने से मौत, छुट्टी मनाने आया था घर
घुमने गए चारों युवक कोसी नदी में नहाने चले गए इसी बीच रोहित भंवर में फंस गया जिसके बाद वह कोसी नदी में डूब गया. उसके दोस्तों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. हादसे के बाद युवकों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम युवक के शव को रेस्क्यू करने में जुटी है, लेकिन शव का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.