ETV Bharat / state

हल्द्वानी में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल - युवक की मौत

नैनीताल हल्द्वानी मार्ग पर पिकअप और बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद से पिकअप वाहन चालक फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 10, 2023, 11:19 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल हल्द्वानी मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक रोड पर लहूलुहान अवस्था में पड़े हुए थे, जिन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के मुताबिक बीते देर रात नैनीताल मार्ग आम पड़ाव के समीप पिकअप और बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां घायलों को 108 की मदद से बेस अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, घायल का हल्द्वानी के बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मुताबिक बाइक सवार हल्द्वानी से नैनीताल की ओर जा रहे थे. पड़ाव क्षेत्र में दोनों युवक सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में पड़े हुए थे, जिन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया.मृतक युवक की पहचान कोटद्वार निवासी आशीष के रूप में हुई है.
पढ़ें-नैनीताल में सगाई समारोह से लौट रहे लोगों की कार खाई में गिरी, एक की मौत, पांच घायल

जबकि हादसे में पौड़ी गढ़वाल निवासी हरीश चंद गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चौकी इंचार्ज ज्योलीकोट नरेंद्र कुमार ने बताया कि पिकअप और बाइक को कब्जे में ले लिया है. पिकअप चालक फरार चल रहा है. जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं घटना में अभी तक तहरीर नहीं दी गई है.

हल्द्वानी: नैनीताल हल्द्वानी मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक रोड पर लहूलुहान अवस्था में पड़े हुए थे, जिन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के मुताबिक बीते देर रात नैनीताल मार्ग आम पड़ाव के समीप पिकअप और बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां घायलों को 108 की मदद से बेस अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, घायल का हल्द्वानी के बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मुताबिक बाइक सवार हल्द्वानी से नैनीताल की ओर जा रहे थे. पड़ाव क्षेत्र में दोनों युवक सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में पड़े हुए थे, जिन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया.मृतक युवक की पहचान कोटद्वार निवासी आशीष के रूप में हुई है.
पढ़ें-नैनीताल में सगाई समारोह से लौट रहे लोगों की कार खाई में गिरी, एक की मौत, पांच घायल

जबकि हादसे में पौड़ी गढ़वाल निवासी हरीश चंद गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चौकी इंचार्ज ज्योलीकोट नरेंद्र कुमार ने बताया कि पिकअप और बाइक को कब्जे में ले लिया है. पिकअप चालक फरार चल रहा है. जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं घटना में अभी तक तहरीर नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.