ETV Bharat / state

चाचा की शादी के लिए शॉपिंग करने जा रहा युवक हादसे का हुआ शिकार, हास्पिटल में तोड़ा दम

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. जो अपने चाचा की शादी की शॉपिंग के लिए बाइक से जा रहा था.

nainital
nainital
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 8:10 PM IST

नैनीताल: जोखिया के पास स्कूटी और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में मुक्तेश्वर निवासी युवक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दिल्ली के पर्यटकों ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

जानकारी के मुताबिक, लेटीबुंगा ससबनी मुक्तेश्वर निवासी भगवत सिंह के चाचा की 27 नवंबर को शादी थी. वह शॉपिंग के लिए अपने दोस्त पंकज नयाल के साथ स्कूटी से नैनीताल जा रहा था. इसी दौरान नैनीताल से करीब छह किमी पहले पाईंस के समीप जोखिया में सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक से स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हो गई.
पढे़ं- खटीमा में बंद घर में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

वहीं, इस हादसे में बाइक सवार नाबालिग किशोर और स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गए. इस दौरान दिल्ली के पर्यटकों ने राहगीरों की मदद से घायलों को निजी वाहन से बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने भगवत सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि, पंकज नयाल और नाबालिग बाइक सवार किशोर का उपचार किया जा रहा है.

इस मामले में तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई. जबकि पंचनामा भर पीएम के लिए शव मोर्चरी भेजा गया. नाबालिग के परिजनों को बुलाया गया है.

नैनीताल: जोखिया के पास स्कूटी और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में मुक्तेश्वर निवासी युवक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दिल्ली के पर्यटकों ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

जानकारी के मुताबिक, लेटीबुंगा ससबनी मुक्तेश्वर निवासी भगवत सिंह के चाचा की 27 नवंबर को शादी थी. वह शॉपिंग के लिए अपने दोस्त पंकज नयाल के साथ स्कूटी से नैनीताल जा रहा था. इसी दौरान नैनीताल से करीब छह किमी पहले पाईंस के समीप जोखिया में सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक से स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हो गई.
पढे़ं- खटीमा में बंद घर में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

वहीं, इस हादसे में बाइक सवार नाबालिग किशोर और स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गए. इस दौरान दिल्ली के पर्यटकों ने राहगीरों की मदद से घायलों को निजी वाहन से बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने भगवत सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि, पंकज नयाल और नाबालिग बाइक सवार किशोर का उपचार किया जा रहा है.

इस मामले में तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई. जबकि पंचनामा भर पीएम के लिए शव मोर्चरी भेजा गया. नाबालिग के परिजनों को बुलाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.