हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने 108 सेवा की मदद से युवक को घायल अवस्था में पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- हरिद्वार: रोडवेज वर्कशॉप में बस ने पकड़ी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि स्कूटी सवार सुमित बिष्ट (29) भुजियाघाट से हल्द्वानी लौट रहा था. तभी वो ट्रक की चपेट में आ गया. पुलिस ने उसे तत्काल पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सुमित हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का रहने वाला था.
सुमित के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक को कब्जे में ले लिया है. हालांकि अभी चालक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार की मौत
जानकारी के मुताबिक लालकुआं मेन बाजार में बाइक बस की चपेट में आ गई. इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे रविंद्र ध्यानी (27) का सिर बस के टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहतास सागर ने बताया कि बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है.