नैनीताल: नौकुचियाताल झील में युवक की डूबकर मौत हो गई है. युवक अपने दोस्तों के साथ झील में मस्ती करने गया था. तभी ये हादसा हो गया. मस्ती करते हुए सभी दोस्त एक-दूसरे का वीडियो भी बना रहे थे. मृतक की पहचान अल्मोड़ा निवासी मोहित के रूप में हुई है, जो एक होटल में कर्मचारी था.
जानकारी के मुताबिक मोहित अपने साथियों के साथ मंगलवार शाम को नौकुचियाताल झील में तैरने गया था. मोहित लाइफ जैकेट की मदद से काफी देर तक झील में तैरता रहा, लेकिन इस बीच उसने लाइफ जैकेट खोलकर तैरने का प्रयास किया और डूब गया.
पढ़ें- STF के हत्थे चढ़ा अवैध हथियारों का सौदागर, यूपी से उत्तराखंड में करता था सप्लाई
मोहित को डूबता देख उसके साथियों व आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे उसे नहीं बचा पाए. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना भीमताल पुलिस को दी. भीमताल पुलिस ने अपने स्तर पर नौकुचियाताल झील में मोहित का ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें कोई सफतला नहीं मिली.
इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने मोहित का शव झील से बाहर निकाला. भीमताल थाने के एसओ रमेश बोहरा बताया कि मोहित अपने अन्य दोस्तों के साथ झील में तैर रहा था. इसी दौरान उसकी डूब कर मौत हो गई.
पढ़ें- कैंपटी फॉल में डूबने से युवक की मौत, यूपी से मसूरी घूमने आए थे सात दोस्त
मोहित के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. मोहित मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के तल्ली नंदोली मनराल गांव का निवासी है, जो बीते जुलाई माह में नौकुचियाताल क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में काम कर रहा है. पुलिस ने शव का पंचनाम भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.