हल्द्वानी: गर्मी बढ़ने के साथ ही हल्द्वानी शहर में पेयजल संकट गहराने लगा है. कई इलाकों में पानी नहीं आने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. पानी नहीं मिलने से लोगों का सब्र का बांध टूट रहा है, ऐसे में अब लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज राजपुरा क्षेत्र के लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंच कर खाली बाल्टी के साथ प्रदर्शन किया. साथ ही पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की.
यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में भारी संख्या में महिलाएं पुरुष खाली बाल्टी लेकर जल संस्थान दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. नाराज लोगों ने कहा कि उनके क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है, लगातार अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद भी अधिकारी व्यवस्था ठीक नहीं कर पा रहे हैं. यहां तक की टैंकरों से पानी पहुंचाने का वादा करने के बाद भी पानी नहीं पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में लोगों को दूर-दूर से पानी ढोकर प्यास बुझानी पड़ रही है.
पढ़ें-सड़कों पर बह रहा हजारों लीटर पानी, राहगीरों को हो रही परेशानी
लोगों का आरोप है कि जल संस्थान उनसे भारी-भरकम बिल वसूल रहा है. लेकिन पेयजल व्यवस्था ठीक नहीं कर पा रहा है. जिसका नतीजा है कि लोगों को पीने के पानी के लिए भी जूझना पड़ रहा है.