हल्द्वानी: देश में लगातार बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दामों के विरोध में यूथ कांग्रेस के नेताओं ने आज हल्द्वानी में साइकिल रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने डीजल-पेट्रोल के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की.
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज हल्द्वानी शहर में साइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजकर बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान समय में क्रूड आयल सस्ता है. इसके बावजूद दिन-प्रतिदिन डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि की जा रही है. इसके पीछे सरकार की क्या मंशा है उसे जनता को बताना चाहिए.
पढ़ें- बाबा रामदेव का दावा बना ली कोरोना की 'रामबाण' दवा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में की घोषणा
वहीं, कांग्रेस के नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बढ़े हुए दाम जल्द वापस नहीं लिए गये तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.