हल्द्वानी: बिन्दुखत्ता निवासी संतोष राम के साथ 9 मार्च को कुछ युवकों ने जमकर मारपीट की थी. जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. पीड़ित संतोष ने अपने साथ हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई के लिए लालकुआं कोतवाली पुलिस में तहरीर दी थी. जहां प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं करने से हताश युवक ने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार लालकुआं पुलिस और मारपीट करने वाले लोगों को ठहराया है.
युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास: युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया है. परिजनों के द्वारा आनन-फानन में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवक का उपचार चल रहा है. मामले में कार्रवाई को लेकर संतोष के परिजनों ने लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता से मुलाकात की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पूरे मामले में सीओ द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
यह भी पढ़ें: हरिद्वार में BMW कार का एक्सीडेंट, एयर बैग की वजह से बची युवक की जान
क्या कहना है क्षेत्राधिकारी का: पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी उसके खिलाफ करवाई की जाएगी. वहीं पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं किए जाने पर पुलिस के ऊपर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन आरोपियों के दबाव में काम कर रहा है. आरोपी युवक दबंग प्रवृत्ति के हैं. आरोप है कि इसीलिए पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से परहेज कर रही है. ऐसे में परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.