हल्द्वानी: देर रात लालकुआं रेलवे स्टेशन पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन के इंजन की शंटिंग के दौरान उसकी चपेट में आ गया, जिससे कटकर उसकी मौत हो गई. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि घटना देर रात करीब 11:30 बजे लालकुआं रेलवे स्टेशन की है. रेलवे यार्ड में ट्रेन का इंजन शंटिंग कर रहा था. उसी दौरान युवक रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था. अचानक ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गया. घटनास्थल पर शराब की बोतल भी बरामद हुई है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में होगा.
पढ़ें- देहरादून: आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लिए नगर निगम लगाएगा मेगा कैम्प
पुलिस ने शव की शिनाख्त मोती राम के रूप में की है, जो लालकुआं के नगीना कॉलोनी का रहने वाला था. पुलिस ने परिजन को सूचित कर दिया है.