ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों का मनोरंजन कर रहे युवा कलाकार

क्वारंटाइन सेंटर में कुछ युवा कलाकार अपने गानों के जरिए प्रवासियों का मनोरंजन कर रहे हैं. खास बात ये है कि मनोरंजन के साथ प्रवासियों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

हल्द्वानी
हल्द्वानी
author img

By

Published : May 26, 2020, 2:26 PM IST

Updated : May 26, 2020, 5:51 PM IST

हल्द्वानी: बालिका इंटर कॉलेज दौलिया में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में काफी प्रवासी रुके हैं. इसमें से कुछ युवा कलाकार भी हैं, जो परेशानियों के कारण अपने घर लौट आए हैं. ये युवक समय का सदुपयोग करते हुए न सिर्फ यहां अपने गाने-बजाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं, बल्कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का मनोरंजन भी कर रहे हैं.

क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों का मनोरंजन कर रहे युवा कलाकार.

गोपी पुरम निवासी विजय कुमार राय (23) नोएडा में म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी में काम करते थे. लॉकडाउन के दौरान प्रोडक्शन हाउस बंद हो गया है. ऐसे में विजय को भी अपने घर आना पड़ा है. यहां प्रशासन में उन्हें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया.

पढ़ें- दून के डॉक्टरों ने 'कॉकटेल' से बनाई 'संजीवनी', मरीजों को मिल रहा 'रिलीफ'

क्वारंटाइन सेंटर में विजय के साथ कई अन्य लोग भी हैं. ऐसे में विजय अपने समय का सदुपयोग करते हुए गिटार बजाकर क्वारंटाइन सेंटर में प्रैक्टिस कर रहे हैं और साथ में अन्य लोगों का मनोरंजन भी कर रहे हैं. विजय इस दौरान क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को गानों के माध्यम से कोरोना से प्रति जागरूक भी कर रहे हैं.

हल्द्वानी: बालिका इंटर कॉलेज दौलिया में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में काफी प्रवासी रुके हैं. इसमें से कुछ युवा कलाकार भी हैं, जो परेशानियों के कारण अपने घर लौट आए हैं. ये युवक समय का सदुपयोग करते हुए न सिर्फ यहां अपने गाने-बजाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं, बल्कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का मनोरंजन भी कर रहे हैं.

क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों का मनोरंजन कर रहे युवा कलाकार.

गोपी पुरम निवासी विजय कुमार राय (23) नोएडा में म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी में काम करते थे. लॉकडाउन के दौरान प्रोडक्शन हाउस बंद हो गया है. ऐसे में विजय को भी अपने घर आना पड़ा है. यहां प्रशासन में उन्हें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया.

पढ़ें- दून के डॉक्टरों ने 'कॉकटेल' से बनाई 'संजीवनी', मरीजों को मिल रहा 'रिलीफ'

क्वारंटाइन सेंटर में विजय के साथ कई अन्य लोग भी हैं. ऐसे में विजय अपने समय का सदुपयोग करते हुए गिटार बजाकर क्वारंटाइन सेंटर में प्रैक्टिस कर रहे हैं और साथ में अन्य लोगों का मनोरंजन भी कर रहे हैं. विजय इस दौरान क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को गानों के माध्यम से कोरोना से प्रति जागरूक भी कर रहे हैं.

Last Updated : May 26, 2020, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.